फ़ुरसत में ... वेलेंटाइन डे और … प्रेम-प्रदर्शन
मनोज कुमार
एक वो ज़माना था जब
वसंत के आगमन पर कवि कहते थे,
अपनेहि पेम तरुअर बाढ़ल
कारण किछु नहि भेला ।
साखा पल्लव कुसुमे
बेआपल
सौरभ दह दिस गेला ॥
(विद्यापति)
आज
तो न जाने कौन-कौन-सा दिन मनाते हैं और प्रेम के प्रदर्शन के लिए सड़क-बाज़ार में उतर
आते हैं। इस दिखावे को प्रेम-प्रदर्शन कहते हैं। हमें तो रहीम का दोहा याद आता है,
रहिमन प्रीति न कीजिए,
जस खीरा ने कीन।
ऊपर से तो दिल मिला,
भीतर फांके तीन॥
खैर, खून, खांसी, खुशी,
बैर, प्रीति, मद-पान।
रहिमन दाबे ना दबत
जान सकल जहान॥
हम
तो विद्यार्थी जीवन के बाद सीधे दाम्पत्य जीवन में बंध गए इसलिए प्रेमचंद के इस वाक्य
को पूर्ण समर्थन देते हैं, “जिसे सच्चा प्रेम कह सकते हैं, केवल एक बंधन में बंध
जाने के बाद ही पैदा हो सकता है। इसके पहले जो प्रेम होता है, वह तो रूप की आसक्ति
मात्र है --- जिसका कोई टिकाव नहीं।”
उस
दिन सुबह-सुबह
नींद खुली, बिस्तर से उठने जा ही रहा था कि श्रीमती जी का मनुहार वाला स्वर सुनाई दिया,
“कुछ देर और लेटे रहो ना।”
जब
नींद खुल ही गई थी और मैं बिस्तर से उठने का मन बना ही चुका था, तो मैंने अपने इरादे
को तर्क देते हुए कहा, “नहीं-नहीं, सुबह-सुबह उठना ही चाहिए।”
“क्यों? ऐसा कौन-सा
तीर मार लोगे तुम?”
मैंने अपने तर्क को
वजन दिया, “इससे शरीर दुरुस्त और दिमाग़ चुस्त रहता है।”
अब
उनका स्वर अपनी मधुरता खो रहा था, “अगर सुबह-सुबह उठने से दिमाग़ चुस्त-दुरुस्त रहता
है, तो सबसे ज़्यादा दिमाग का मालिक दूधवाले और पेपर वाले को होना चाहिए।”
“तुम्हारी
इन दलीलों का मेरे पास जवाब नहीं है।” कहता हुआ मैं गुसलखाने
में घुस गया। बाहर आया तो देखा श्रीमती जी चाय लेकर हाज़िर हैं। मैंने कप लिया और चुस्की
लगाते ही बोला, “अरे इसमें मिठास कम है ..!”
श्रीमती जी मचलीं,
“तो अपनी उंगली डुबा देती हूं .. हो जाएगी मीठी।”
मैंने कहा, “ये आज
तुम्हें हो क्या गया है?”
“तुम
तो कुछ समझते ही नहीं … कितने नीरस हो गए हो?” उनके मंतव्य को न समझते हुए मैं अखबार
में डूब गया।
मैं
आज जिधर जाता श्रीमती जी उधर हाज़िर .. मेरे नहाने का पानी गर्म, स्नान के बाद सारे
कपड़े यथा स्थान, यहां तक कि जूते भी लेकर हाजिर। मेरे ऑफिस जाने के वक़्त तो मेरा सब
काम यंत्रवत होता है। सो फटाफट तैयार होता गया और श्रीमती जी अपना प्रेम हर चीज़ में
उड़ेलती गईं।
मुझे कुछ अटपटा-सा
लग रहा था। अत्यधिक प्रेम अनिष्ट की आशंका व्यक्त करता है।
जब दफ़्तर
जाने लगा, तो श्रीमती जी ने शिकायत की, “अभी तक आपने विश नहीं
किया।”
मैंने पूछा, “किस बात
की?”
बोलीं, “अरे वाह! आपको
यह भी याद नहीं कि आज वेलेंटाइन डे है!”
ओह!
मुझे तो ध्यान भी नहीं था कि आज यह दिन है। मैं टाल कर निकल जाने के इरादे से आगे
बढ़ा, तो वो सामने आ गईं। मानों रास्ता ही छेक लिया हो। मैंने कहा, “यह क्या बचपना
है?”
उन्होंने
तो मानों ठान ही लिया था, “आज का दिन ही है, छेड़-छाड़ का ...”
मैंने
कहा, “अरे तुमने सुना नहीं टामस हार्डी का यह कथन – Love is lame at fifty years! यह तो बच्चों
के लिए है, हम तो अब बड़े-बूढ़े हुए। इस डे को सेलिब्रेट करने से अधिक कई ज़रूरी काम
हैं, कई ज़रूरी समस्याओं को सुलझाना है। ये सब करने की हमारी उमर अब गई।”
“यह तो एक
हक़ीक़त है। ज़िन्दगी की उलझनें शरारतों को कम कर देती हैं। ... और लोग समझते हैं
... कि हम बड़े-बूढ़े हो गए हैं।”
“बहुत कुछ सीख गई हो
तुम तो..।”
वो अपनी ही धुन में
कहती चली गईं,
“न हम कुछ हंस के सीखे
हैं,
न हम कुछ रो के सीखे
है।
जो कुछ थोड़ा सा सीखे
हैं,
तुम्हारे हो के सीखे
हैं।”
मैंने
अपनी झेंप मिटाने के लिए विषय बदला, “पर तुम्हारी शरारतें तो अभी-भी उतनी ही अधिक
हैं जितनी पहले हुआ करती थीं ...”
उनका जवाब
तैयार था, “हमने अपने को उलझनों से दूर रखा है।”
उनकी
वाचालता देख मैं श्रीमती जी के चेहरे की तरफ़ बस देखता रह गया। मेरी आंखों में छा
रही नमी को वो पकड़ न लें, ... मैंने चेहरे को और भी सीरियस कर लिया। चेहरे को
घुमाया और कहा, “तुम ये अपना बचपना, अपनी शरारतें बचाए रखना, ... ये बेशक़ीमती
हैं!”
अपनी तमाम सकुचाहट
को दूर करते हुए बोला, “लव यू!”
और झट से लपका लिफ़्ट
की तरफ़।
शाम
को जब दफ़्तर से वापस आया, तो वे अपनी खोज-बीन करती निगाहों से मेरा निरीक्षण सर से
पांव तक करते हुए बोली, “लो, तुम तो खाली हाथ चले आए …”
“क्यों, कुछ लाना था
क्या?”
बोलीं, “हम तो समझे
कोई गिफ़्ट लेकर आओगे।”
मन
ने उफ़्फ़ ... किया, मुंह से निकला, “गिफ़्ट की क्या ज़रूरत है? हम हैं, हमारा प्रेम
है। जब जीवन में हर परिस्थिति का सामना करना ही है तो प्रेम से क्यों न करें?”
लेकिन
वो तो अटल थीं, गिफ़्ट पर। “अरे आज के दिन तो बिना गिफ़्ट के नहीं आना चाहिए था
तुम्हें, इससे प्यार बढ़ता है।”
मैंने
कहा, “गिफ़्ट में कौन-सा प्रेम रखा है? ...” अपनी जेब का ख्याल मन में था और ज़ुबान
पर, “जो प्रेम किसी को क्षति पहुंचाए वह प्रेम है ही नहीं।” मैंने अपनी बात
को और मज़बूती प्रदान करने के लिए जोड़ा, “टामस ए केम्पिस ने कहा है – A wise lover values not so much the gift of the lover as the
love of the giver. और मैं समझता हूं कि तुम बुद्धिमान तो हो
ही।”
उनके
चेहरे के भाव बता रहे थे कि आज ... यानी प्रेम दिवस पर उनके प्रेम कभी भी बरस
पड़ेंगे। मेरा बार बार का एक ही राग अलापना शायद उनको पसंद नहीं आया। सच ही है, जीवन
कोई म्यूज़िक प्लेयर थोड़े है कि आप अपना पसंदीदा गीत का कैसेट बजा लें और सुनें।
दूसरों को सुनाएं। यह तो रेडियो की तरह है --- आपको प्रत्येक फ्रीक्वेंसी के
अनुरूप स्वयं को एडजस्ट करना पड़ता है। तभी आप इसके मधुर बोलों को एन्ज्वाय कर
पाएंगे।
मैंने सोचा
मना लेने में हर्ज़ क्या है? अपने साहस को संचित करता हुआ रुष्टा की तरफ़ बढ़ा।
“हे
प्रिये!”
“क्या है
..(नाथ) ..?”
“(हे
रुष्टा!) क्रोध छोड़ दे।”
“गुस्सा कर
के मैं कर ही क्या लूंगी?”
“मुझे अपसेट
(खिन्न) तो किया ही ना ...”
“हां-हां
सारा दोष तो मुझमें ही है।”
“चेहरे से
से लग तो रहा है कि अब बस बरसने ही वाली हो।”
“तुम पर
बरसने वाली मैं होती हूं ही कौन हूं?”
“मेरी
प्रिया हो, मेरी .. (वेलेंटाइन) ...”
“वही तो
नहीं हूं, इसी लिए ,,, (अपनी क़िस्मत को कोस रही हूं) ...”
"खबरदार! ऐसा कभी न कहना!!"
"क्यों कहूंगी भला! मुझे मेरा गिफ्ट मिल जो गया! सब कुछ
खुदा से मांग लिया तुमको मांगकर!"
"........................"
***
हमारे जीवन में हमारा प्रेम-प्रदर्शन इसी तरह होता
आया है।
इस पथ का
उद्देश्य नहीं है श्रांति भवन में टिक रहना
किन्तु
पहुंचना उस सीमा पर जिसके आगे राह नहीं
अथवा उस
आनन्द भूमि में जिसकी सीमा कहीं नहीं। (जयशंकर प्रसाद)
Nice blog, Congratulations.
जवाब देंहटाएंSugar & Coco
Bahut khoob
जवाब देंहटाएंMust check On Happy Mothers day Quotes
Mothers day Quotes
Mothers Day Tamil Quotes Images
nice job done
जवाब देंहटाएंhttps://www.dileawaaz.in/
good job
जवाब देंहटाएंKheti Kare
Pls go through Local Update
जवाब देंहटाएंand forward suggestions.
thanks for sharing
जवाब देंहटाएंkarmasangsthan pepar pdf
karmasangsthan pepar
good clik here
Karmasangsthan
Karmasandhan today
Latest career
I found this blog informative or very useful for me. I suggest everyone, once you should go through this.
जवाब देंहटाएंयोगासन
बहुत ही बड़िया लिखा है आपने यह भी जाने
जवाब देंहटाएंOTP Kya Hai
Net Banking Kya Hai
User id Kya Hai
बहोत बढ़िया लाजवाब.
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंस्वच्छता अभियान ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की दिक्कतें बढ़ा दी ...
https://teacherharyana.blogspot.com › ...
सूरदास जी के दोहेंः- surdas ke dohe in hindi | amrit-vani - अमृत-वाणी site:https://amrit-vani.blogspot.com › sur...
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंसच्चा दोस्त कौन होता है? सच्चे मित्र की विशेषताएं - Support Me ...
https://www.supportmeindia.com › sa...
send birthday gifts to India online
जवाब देंहटाएंReally a very helpful article thanks for sharing and keep on sharing!
जवाब देंहटाएंVBSPU BSc 3rd year result
MJPRU BSc 3rd year result
Uniraj BSc 3rd year result
Very Nice Post
जवाब देंहटाएंNice Post
जवाब देंहटाएंआपकी संवेदनशील बातचीत मुझे विचारशीलता की ओर प्रेरित करती है। मेरा यह लेख भी देखें वेलेंटाइन डे
जवाब देंहटाएं