गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

लेटर टू छट्ठी मैय्या !


हे छट्ठी मैय्या,
प्रणाम !





तब, सज गया सब घाट-बाट? कैसा लग रहा है इस बार हमारे बिना? हम भी आपही की तरह साल में एक ही बार आते थे। कभी-कभी तो कनफ़्युज हो जाते थे कि हमरे माता-पिता, सखा-संगी, अरिजन-परिजन आपकी प्रतीक्षा करते हैं या हमारी। वैसे बात तो एक्कहि है... हमारे आने पर आप आती थी या आपके आने पर हम। ई बार ममला गड़बड़ा गया। हम आ नहीं पाये। चलिये कम से कम आप आ गयीं, पर्व तो हो ही जायेगा। दरअसल उ का है कि हम परेशान हो गये...! पन्द्रह दिन पहिलैह से सब फोन-फान करके भुका दिया.. आ रहे हैं कि नहीं? कौन तारीख को आ रहे हैं? जब पता चल गया कि नहीं आ रहे हैं तैय्यो फोन... ई बार बड़ी मिस कर रहे हैं, आये काहे नहीं ब्ला... ब्ला... ब्ला। सब हमरे माथा भुका रहा है आपसे कौनो पूछा? आपके मर्जी के बिना तो कुच्छो होता नहीं है, फिर हमरे नहीं आने की जवाबदेही भी आपही उठाइये।
गाँव का लोग तो भावुक है। पूछेगा ही। मगर एक बात बताइये, आप हमको मिस नहीं कर रही हैं का? बचपन से ही आपसे गहरा नाता रहा है। जनम के छः दिन बादे छट्ठी पूजा हुआ था। उसके बाद से तो बस सिलसिला चलता ही रहा। जो उमर में केला का पत्ता हमरे लंबाई से ज़्यादा था तब भी पूरा का पूरा कदली-स्तम्भ कंधा पर चढ़ाकर ले जाते थे आपका घाट सजाने। आपके पैर में नरम घास तक भी ना चुभे, इ खातिर अपने नन्हे हाथों में खुरपी-कुदाली पकड़कर एकदम से दूभवंश-निकंदन कर देते थे। एकाध-बार तो आपके भोग लगने से पहले ही आपका ठेकुआ भी चुराकर खा लिये। और फिर दोनो गाल पर दादी का थप्पर! और सुबह में घाट पर कान-पकड़ कर उठक-बैठक। एक से एक संस्मरण जुड़ा है... लिखने बैठ जायें तो महापुराण बन जायेगा। लेकिन बताइये बीस बरस की वार्षिक सेवा के बदले हमको तीस सौ किलोमीटर दूर फेंक दिये। मगर हम हृदय में कौनो बात लगा नहीं रखते हैं। और संबंध भी माँ-बेटे का है। सब-कुछ भूल विसराकर हर साल एहि भरम में जाते रहे कि हमरे खातिर आप आती हैं। लेकिन ई बार इहो भरम जाता रहा। लेकिन इतना गरंटी के साथ कह सकते हैं कि अभी तक भले नहीं पता चला हो मगर कल सुबह तक आपको भी हमरी कमी जरूर खलेगी। देखियेगा न... ई बार पोखर के बदले अंगने-अंगने गड्ढा खुदाया है।  हम शहर क्या आ गये पूरा गाँवे में शहर ढुक गया है। सीडी पर शारदा सिन्हा का गीत बजेगा... केलबा के पात पर उगेला सुरुज मल झाँके-झुँके’। पता नहीं केला का थम असली है कि उहो पिलास्टिक वाला हो गया। जो भी हो माफ़ कर दीजियेगा। हमरे बाद सब बच्चे सब है। और हाँ, घबराइयेगा मत... लाइट और जनरेटर का दुरुस्त व्यवस्था है।
याद है, उ साल...! कई वर्षों के बाद से रेवाखंड के सोये हुए सांस्कृतिक विरासत को आपही के घाट पर फिर से जगाये थे। पृथ्वीराज चौहान नाटक खेल थे। "चार बांस चौबिस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण ! एते पर सुल्तान है मत चूको चौहान!!" आपके चक्कर में चंदबरदायी बनकर पृथ्वीराज के साथे-साथ मर भी गये थे। हाँ, आपके चक्कर में नहीं तो और क्या? अरे, सांझ में सब हाथ उठाने के बाद घरे जाकर घूरा तापे और फिर सुबह में किरिण फूटे के वक्त आये। कौनो सोचता ही नहीं था कि छट्ठी मैय्या घाट पर अकेले कैसे रात काटेगी। आपका अकेलापन दूर करने के लिये नाटक करवा दिये। सांझ से लेकर सुबह तक घाट रहे गुलजार। और आप हैं कि ई बार हमहि को अकेला छोड़ दिये, अयं? वर्षों बाद ई भार भी नाटक होगा, फिर से पृथ्वीराज चौहान। हम तो हैं नहीं। आपही देखकर बताइयेगा कि खेल कैसा बना। हाँ, चंदबरदायी के रोल पर जरूर ध्यान दीजियेगा। हम आयें चाहे नहीं आयें आप आ गयी हैं और सुरुजदेव तो रोजे उगते हैं, तो छठ व्रत भी पूरा हो ही जायेगा। हम नहीं आये, कौनो बात नहीं। हर साल की तरह सुबह का अर्घ्य लेकर आप श्रद्धावनत रेवाखंड पर अपना सारा अशीष उलीच दीजियेगा। और हाँ, एक विनती और है, अर्घ्य देते वक्त जब हमारी माँ की आँखों में आँसू आ जाये तो आप अपना कलेजा थाम लीजियेगा। अब और ज़्यादा नहीं लिखा जा रहा है।
आशा करते हैं अगले साल भेंट होगी। तब तक सूरुज महराज को हमारा प्रणाम कहियेगा और अगर गलती से कौनो भक्त मिलावट वाला मिठाई चढ़ा दिया हो तो अपना ध्यान रखियेगा।
आपका,
करण समस्तीपुरी

Image result for Chhath

41 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन गणेश शंकर विद्यार्थी और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
  2. 🎆SOFT TECH GEEKS🎆
    "As Long As Its Technology, It Can Be Hacked"

    There are several individuals claiming to be hackers, given false promises such as creating blank cards and money flip❌ but end up taking your money and disappearing away.

    Here are some few tips to know a real and legit HACKER.
    ✔EVERY HACKER BELONGS TO A HACKING FORUMS:
    These forum is to Monitor Hackers activities, and to prevent any Hacker from billing to high for a job. Some individuals claiming to be hackers Dont even have these ideas, all they do is advertise online as a Hacker. Before hiring any Hacker make sure he belongs to a Hacking forum.

    ✔EVERY HACKER WORKS UNDER AN ORGANIZATION:
    No hacker should stand alone, every Hacker should be working for an Organization. You see some adverts like "Hackwizard, Hacklord, Cyberlord" and all manner of craps claiming to be a Hacker but they are just scammers and spammers.

    ❌NO HACKER SHOULD COLLECT MONEY FROM YOU, YOU ARE TO PAY TO HIS ORGANIZATION:
    No Hacker should tell you to pay to him but to pay to the organization he/she works for. When hiring a Hacker, the organization he/she works for should assign them to you and receive payment from you, not you paying to the Hacker, think of it what if he denies taking money from you? how do you prove you paid to him?

    ❌NO HACKER SHOULD PROMISE YOU HE CAN HACK A BANK OR HE CAN HELP YOU MAKE MONEY(Blank credit card/Money flip):
    The only outstanding way to make money without get a job is by Mining Bitcoin. Mining Bitcoin can be done by the use of some softwares and a hardware device.
    Contact: miningbitcointech @ gmail. com for more on that.
    HERE ARE SOME THINGS A HACKER CAN HELP YOU WITH:
    ✔CYBER ATTACKS
    ✔CLONING OF DEVICE(Computers & Phones)
    ✔CLEARING CRIMINAL RECORDS
    ✔CREDIT SCORE INCREASE
    ✔CHANGING OF FILES, DELETING OF FILES IN AN ORGANIZATION, SCHOOL E.T.C
    ✔EMAIL HACKS, SOCIAL MEDIA ACCOUNT HACKS
    ✔BITCOIN MINING
    If you need to hire a Hacker, contact:
    🎆SOFT TECH GEEKS🎆
    softtechgeeks@gmail.com
    We look forward to hacking for you.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छा लिखा है। ऐसे ही लिखते रहिए। हिंदी में कुछ रोचक ख़बरें पड़ने के लिए आप Top Fibe पर भी विजिट कर सकते हैं

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छा लिखा है। ऐसे ही लिखते sir

    gst registration

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. This Is Really Great Work. Thank You For Sharing Such A Useful Information Here In The Blog !

    जवाब देंहटाएं
  10. This is my first visit to your blog! We are a team of volunteers and new initiatives in the same niche

    Hey there, You’ve done a fantastic job. I’ll certainly digg it and personally
    recommend to my friends. I’m sure they’ll be benefited from this site.

    klinik aborsi
    biaya aborsi
    biaya kuret
    klinik aborsi bandung
    klinik kuret
    klinik aborsi aman
    klinik aborsi jakarta barat
    klinik aborsi raden saleh
    klinik aborsi legal

    जवाब देंहटाएं
  11. Spot News 18 Is An Online News Website. At Spot News 18 You Find All The Latest News Updates Happening Around The World. Get Breaking News Online.

    जवाब देंहटाएं
  12. Promusiclyrics | Movies, Albums Song Lyrics & Information

    Promusiclyrics Is One Of Most Popular Lyrics Website Which Provides Latest English, Hindi, Punjabi & Other Regional Songs Lyrics.

    जवाब देंहटाएं
  13. Business Setup in Dubai,UAE | Start a New Business in Dubai

    RBD(Register Business in Dubai) provides business setup service in Dubai,The businesses in Dubai has been continued to grow in 2018 and still growing.

    Contact us

    जवाब देंहटाएं
  14. There is much reason for getting upset. And the best way to get relief of these heart burdens is by reading the Sad Shayari, You can find a huge number of Sad Shayari with images on this page.

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।