नया जब साल आया है…
-- करण समस्तीपुरी
जश्न हो, खूब मस्ती हो।
हर महंगी चीज सस्ती हो।
ये भ्रष्टाचार मिट जाए ।
भले सरकार मिट जाए।
नया जब साल आया है।
तो दिन खुशहाल आ जाए।
न हो टू जी, सी डब्ल्यू जी।
एक जन लोकपाल आ जाए।
नया जब साल आया है।
तो दिन खुशहाल आ जाए।
शतकों
पे शतक जल्दी,
सचिन के बल्ले से निकले।
रनों से हो, विकेट से हो,
या अंपायर की गलती से।
न हारें मैच कोई हम,
कोई फ़ार्मेट, कोई दल हो।
विजय धोनी के हाथों में,
मगर हर हाल आ जाए।
नया जब साल आया है।
तो दिन खुशहाल आ जाए।
भले दुल्हन बने कोई,
हो शादी सल्लू मियाँ की।
अनुपम खेर के सर पे,
भी अब कुछ बाल आ जाए!
न कोई दामिनी हो,
ना घटे दिल्ली की दुर्घटना,
हवश चढ़ने से पहले उसका,
अंतिम काल आ जाए,
बहन-बेटी की अस्मत के,
लूटेरे छूट जाएँ गर,
जले दुनियाँ, गिरे बिजली,
या फिर भूचाल आ जाए।
रहे कायम अमीरों की अमीरी,
ऐ मेरे मौला!
मगर मुफ़लिस की थालीं में भी,
रोटी दाल आ जाए।
तरसता है जो सदियों से करण,
इक-पैसे की खातिर,
उसके घरों में स्वीस बैंक का,
माल आ जाए।
नया जब साल आया है,
तो दिन खुशहाल आ जाए ।
नव वर्ष 2013 आप सबों के लिये अतिशय मंगलमय हो!
bahut achchhi rachna. naya saal aap sab ko bhi bahut bahut mubaarak ho!
जवाब देंहटाएंHAPPY NEW YEAR.
जवाब देंहटाएंवाह वाह क्या बात है!
जवाब देंहटाएंनूतन वर्षाभिनंदन मंगलकामनाओं के साथ.
जवाब देंहटाएंमंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।
जवाब देंहटाएंआस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।
बढ़े आत्म-विश्वास, रास सन तेरह आये ।
शुभ शुभ हो हर घड़ी, जिन्दगी नित मुस्काये ।
रविकर की कामना, चतुर्दिक प्रेम हर्ष हो ।
सुख-शान्ति सौहार्द, मंगलमय नव वर्ष हो ।।
साकी, जब है पास तुम्हारे इतनी थोड़ी सी हाला,
जवाब देंहटाएंक्यों पीने की अभिलषा।।।।।।(अभिलाषा )......... से, करते सबको मतवाला,
हम पिस पिसकर मरते हैं, तुम छिप छिपकर मुसकाते।।।।।(मुस्काते )...... हो,
हाय, हमारी पीड़ा से है क्रीड़ा करती मधुशाला।।१०१।
आभार मधुशाला के धारावाहिक प्रकाशन पर .
नव वर्ष चौतरफा शुभ हो आपके आसपास 24x7x365 दिन .
भले दुल्हन बने कोई,
हो शादी सल्लू मियाँ की।
अनुपम खेर के सर पे,
भी अब कुछ बाल आ जाए!
न कोई दामिनी हो,
ना घटे दिल्ली की दुर्घटना,
हवश चढ़ने से पहले उसका,
अंतिम काल आ जाए,
बहन-बेटी की अस्मत के,
लूटेरे छूट जाएँ गर,
जले दुनियाँ, गिरे बिजली,
या फिर भूचाल आ जाए।
शुभ भाव शुभ संकल्पों से सिंचित पोस्ट .भगवान करे ,हम पुरुषार्थ करें ,ऐसा ज़रूर हो सकेगा .
जवाब देंहटाएंनब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
इश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..
आपको भी अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंबहुत करीने से सजी प्रस्तुति बहुत अच्छी लगी ..
जवाब देंहटाएंनववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंयहाँ चहल पहल की पुनः बहाली हो तब लगे कि नया साल आया है!!
जवाब देंहटाएंजश्न हो, खूब मस्ती हो।
जवाब देंहटाएंहर महंगी चीज सस्ती हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सात समंदरों की यात्रा कर आ गई आपकी कविता, पर सचिन के शतक हम कहाँ देख पाएंगे अब?
जवाब देंहटाएंरहे कायम अमीरों की अमीरी,
जवाब देंहटाएंऐ मेरे मौला!
मगर मुफ़लिस की थालीं में भी,
रोटी दाल आ जाए। kya baat hai.....
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।काश महंगाई भ्रष्टाचार पर कोई सरकार लगाम लगाती। बहुत ही सुंदर प्रस्तुतिकरण,धन्यबाद।
जवाब देंहटाएंराजेन्द्र ब्लॉग
वेब मीडिया
भूली -बिसरी यादें
काश इस नए साल में यह सभी मनोकामनायें पूर्ण हो जायें आमीन....
जवाब देंहटाएंमंगल कामनाएं आपको और नए वर्ष को भी ...
जवाब देंहटाएंकितनी आशाओं से लाद दिया है हमने नववर्ष को।
जवाब देंहटाएंनया साल सबकी सदिच्छाएँ पूरी करे !
जवाब देंहटाएं♥(¯`'•.¸(¯`•*♥♥*•¯)¸.•'´¯)♥
♥♥नव वर्ष मंगलमय हो !♥♥
♥(_¸.•'´(_•*♥♥*•_)`'• .¸_)♥
ये भ्रष्टाचार मिट जाए
भले सरकार मिट जाए
तथास्तु !
नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित…
राजेन्द्र स्वर्णकार
◄▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼►
nav varsh pr ap tatha poore parivar ko hardik badhai .
जवाब देंहटाएंachchhee kaamanaayen ki gayi hain---aameen
जवाब देंहटाएं