सोमवार, 5 नवंबर 2012

उदासी के धुएं में


उदासी के धुएं में

श्यामनारायण मिश्र

लौट आईं
भरी आंखें
भींगते रूमाल-आंचल
      छोड़कर सीवान तक तुमको,
      ये गली-घर-गांव अब अपने नहीं हैं।

अनमने से लग रहे हैं
द्वार-देहरी
      खोर-गैलहरे
            दूर तक फैली उदासी के धुएं में।
आज वे मेले नहीं
दो चार छोटे घरों के
      घैले घड़े हैं
            घाट पर प्यारे प्यासी के कुएं में।
खुक्ख
सन्नाटा उगलती है
चौधरी की कहकहों वाली चिलम
नीम का यह पेड़,
      चौरे पर शकुन सी छांव अब अपने नहीं हैं।

पर्वतों के पार
घाटी से गुज़रती
      लाल पगडंडी
      भर गई होगी किसी के प्रणय फूलों से।
भरी होगी पालकी
फूलों सजी तुमसे
      औ’ तुम्हारा मन
            लड़कपन में हुई अनजान भूलों से।
झाम बाबा की
बड़ी चौपाल
रातों के पुराने खेल-खिलवाड़ें
      वे पुराने पैंतरे
            वे दांव अब अपने नहीं हैं।

16 टिप्‍पणियां:

  1. लौट आईं
    भरी आंखें
    भींगते रूमाल-आंचल
    छोड़कर सीवान तक तुमको,
    ये गली-घर-गांव अब अपने नहीं हैं।

    परिवर्तन ने पैर पसार लिए हैं शायद ?

    जवाब देंहटाएं
  2. वक्त ने सब बदल दिया है …………गहन भाव

    जवाब देंहटाएं
  3. मिश्र जी के नवगीत मन को छूते हैं.. अपने समाज के प्रति प्रतिबद्ध भी हैं...

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ ठहरे हुए पलों की दास्तान को बहुत ही सुन्दर व सरल भावों में पिरोया है श्री मिश्र जी ने. जो हमसे बतियाते है..

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह....
    भरी होगी पालकी
    फूलों सजी तुमसे
    औ’ तुम्हारा मन
    लड़कपन में हुई अनजान भूलों से।
    बहुत सुन्दर..
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. बढ़िया -
    कभी पध्वाइये-
    सावन का हरित प्रभात रहा-
    अम्बर पर थी घनघोर घटा-

    राणा का ओज भरा आनन-

    लड़ लड़ कर अखिल महीतल को-

    सादर-

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार 6/11/12 को चर्चाकारा राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी आपका स्वागत है ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सब कुछ बदल गया है बस उसकी टीस रह जाती है मन में ... सुंदर नवगीत

    जवाब देंहटाएं
  9. श्यामनारायण मिश्र जी की रचना "उदासी के धुएं में"पढवाने के लिये आपका आभार,,,,मनोज जी,,

    RECENT POST:..........सागर

    जवाब देंहटाएं
  10. झाम बाबा की


    बड़ी चौपाल

    रातों के पुराने खेल-खिलवाड़ें

    वे पुराने पैंतरे
    वे दांव अब अपने नहीं हैं।

    ye gaanv ab apne nahin hain

    जवाब देंहटाएं
  11. कम्माल की कविता.. और झाम बाबा का नाम एक अरसे बाद सुना.. हमारे यहाँ बूढ़ा झाम लाल कहते हैं!!

    जवाब देंहटाएं
  12. पर्वतों के पार
    घाटी से गुज़रती
    लाल पगडंडी
    भर गई होगी किसी के प्रणय फूलों से।
    kitane sundar bhav hai ...

    जवाब देंहटाएं
  13. पर्वतों के पार
    घाटी से गुज़रती
    लाल पगडंडी
    भर गई होगी किसी के प्रणय फूलों से।
    भरी होगी पालकी
    फूलों सजी तुमसे
    औ’ तुम्हारा मन
    लड़कपन में हुई अनजान भूलों से।

    बेहद सुंदर ।
    शुभ दीपावली ।

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।