शुक्रवार, 16 मार्च 2012

भारत का रत्न – सचिन!

भारत का रत्न – सचिन!

आज बजट आया। बहुत से सपने चूर-चूर हो गए।

आज ही सचिन ने शतक जड़ा। हमारे सपने पूरे हुए।

शतकों का शतक जड़ने के बाद सचिन ने कहा, “सपने देखो, उसका पीछा करो, सपने सच हो सकते हैं। मुझे 22 साल लगे, विश्व कप को झोली में लाने का जो सपना देखा था … उसे सच होने में! तो क्या हुआ, सच तो हुआ।”

सचिन ने करोड़ों भारतीय नवयुवक को सपने देखना सिखाया .. कि सपने देखो। .. वे सच हो सकते हैं।

ज़्यादा क्या कहूं? देश का बच्चा-बच्चा सचिन की उपलब्धियों से वाकिफ़ है।

सच में सचिन भारत का रत्न है!

सचिन तुझे सलाम!!

16 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे भारत रत्न, नई खुशियाँ नित पाओ --

    जीते जो तेदुलकर, जो मारे सो मीर ।
    शतक मीरपुर में लगा, कब से सभी अधीर ।


    कब से सभी अधीर, बजट ने बहुत रुलाया ।
    सही समय पर शतक, सचिन ने धैर्य बंधाया ।

    मेरे भारत रत्न, नई खुशियाँ नित पाओ ।
    रहो हमेशा स्वस्थ, सदा भारत हरसाओ ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अद्भुत रविकार जी!
      यू आर ए पोएट इन ट्रू सेन्स!!

      हटाएं
    2. वाह रविकर जी...बधाई..
      आपको,मनोज जी को,सचिन को हम सभी भारतीयों को बधाई!!!

      हटाएं
  2. सचिन को बधाई. हम सब को भी बधाईयाँ. जनता तो सपनों के अलावा कुछ देख भी नहीं सकती. चलिए सपनों का भारत बनायें.

    जवाब देंहटाएं
  3. देशवाशियों का जो सपना था,आखिर आज सचिन ने पूरा किया,...बहुत२ बधाई,
    सचिन के १०० वे सतक की.....अब सचिन को भारत रत्न मिलना चाहिए,.....

    जवाब देंहटाएं
  4. सचिन का सौवाँ शतक हर भारतवासी को मुबारक हो...भारत का रत्न तो वो है ही...आपने भारत रत्न भी दे दिया...आपका सपना जल्दी ही सच होने वाला है...बधाइयाँ...

    जवाब देंहटाएं
  5. सचिन के सौवें शतक की बधाई .... पर यह औस्ट्रेलिया या वेस्ट इंडीज के खिलाफ होता तो आनंद और ही होता ...

    जवाब देंहटाएं
  6. वास्तव में यह ऐतिहासिक दिन बड़ा ही सुखद रहा।

    जवाब देंहटाएं
  7. सचिन का जुझारूपन अभिभूत कर गया।

    जवाब देंहटाएं
  8. भारत रत्न का सही हकदार तो सचिन ही है जिसने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा दिया।

    जवाब देंहटाएं
  9. Sachin ka sahas aur vishwas he bahut kuch sikhata hai. . .
    Many Many Congratulation sachin:-)

    जवाब देंहटाएं
  10. आपके इस लेख के माध्‍यम से सचिन की इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई ...आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  11. हमारी खुशक़िस्मती यह है कि हम उन्हें फाइल फोटो में नहीं,खेलता देख रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।