सूख रहे गर्भाशय खेतों
के
श्यामनारायण मिश्र
झंडों के नीचे मत जाना
प्रेतों के डेरे हैं, प्रेतों के।
किसी तरह
बूचड़ से बचकर जो निकले हैं
उनकी भी बात तो
सुनो।
रुको यहीं,
रुख देखो रक्त सने पंजों के
फिर अपनी राह तुम
चुनो।
धूप के छलावे हैं
पानी के सोत नहीं
टीले हैं रेतों
के।
देखोगे कब तक
टूटी बरदौरी में फूस की मड़ैया
थामोगे किस मोटे
पेड़ के तने।
प्रजनन के लिए सिर्फ़
छुट्टे इन सांड़ों को
किसी तरह नाथो तो बात कुछ बने।
सूख रहे गर्भाशय खेतों के।
*** *** ***
चित्र : आभार
गूगल सर्च
मिश्र जी की कविता में मिटटी की पीड़ा झलक रही है.... मर्मस्पर्शी...
जवाब देंहटाएंप्रजनन के लिए सिर्फ़
जवाब देंहटाएंछुट्टे इन सांड़ों को
किसी तरह नाथो तो बात कुछ बने।
सूख रहे गर्भाशय खेतों के।
उफ़....
वर्तमान भारतीय राजनीतिक और सरकारी तंत्र पर व्यंग्य करता बहुत ही मोहक नवगीत।
जवाब देंहटाएंझंडे,प्रेत,बूचड़,रक्त सने पंजे,राह,धूप,छलावे,टीले,टूटी बरदौरी,फूस की मडैया,सांड,प्रजनन,नाथो...
जवाब देंहटाएंसे सूख रहे गर्भाशय खेतों के ...कुछ क्रांति का आह्वाहन करते प्रतीत हो रहें हैं। उम्दा रचना...
पुनः चकित कर्ता हुआ नवगीत!!
जवाब देंहटाएंमिश्र जी का नवगीत हमें गांव की माटी से जोड़ देता है । गीत के भाव अच्छे लगे । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंकिसी तरह नाथो तो बात कुछ बने।
जवाब देंहटाएंसूख रहे गर्भाशय खेतों के।
वाह ,,,, बहुत अच्छी भावों भरी पंक्तियाँ ,...
RECENT POST काव्यान्जलि ...: किताबें,कुछ कहना चाहती है,....
मेरी एक टिप्पणी स्पैम में मुक्ति चाहती है।
जवाब देंहटाएंझकझोर देने वाला नवगीत ...
जवाब देंहटाएंव्यवस्था का खोखलापन और कुंठित होती मानवीय संवेदना की पुकार !
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर मर्मस्पर्शी.रचना.....
जवाब देंहटाएंदेखोगे कब तक
जवाब देंहटाएंटूटी बरदौरी में फूस की मड़ैया
थामोगे किस मोटे पेड़ के तने।
प्रजनन के लिए सिर्फ़
छुट्टे इन सांड़ों को
किसी तरह नाथो तो बात कुछ बने।
सूख रहे गर्भाशय खेतों के।
मानवीय संवेदना की पुकार !
देखोगे कब तक
जवाब देंहटाएंटूटी बरदौरी में फूस की मड़ैया
थामोगे किस मोटे पेड़ के तने।
प्रजनन के लिए सिर्फ़
छुट्टे इन सांड़ों को
किसी तरह नाथो तो बात कुछ बने।
सूख रहे गर्भाशय खेतों के।
उफ़्फ़ गज़ब कर दिया आपने....
ज़मीनी पीड़ा उभर के आ रही है इस बेहद संवेदनशील रचना में ...
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंहर् कदम पे समझौता और बेबसी ........and probably this is perpetual because everyone over here is living under so many constraints. things are not going exactly the same way what we once expected it to be. the world is something other way round.
जवाब देंहटाएंये मार्मिक रचना प्रस्तुत करने के लिये धन्यवाद
प्रभावशाली प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंधूप के छलावे हैं
जवाब देंहटाएंपानी के सोत नहीं
टीले हैं रेतों के।
बहुत प्रभावी ।
देखोगे कब तक
जवाब देंहटाएंटूटी बरदौरी में फूस की मड़ैया
थामोगे किस मोटे पेड़ के तने।
प्रजनन के लिए सिर्फ़
छुट्टे इन सांड़ों को
किसी तरह नाथो तो बात कुछ बने।
सूख रहे गर्भाशय खेतों के।
बाँझ होती धरती का दर्द समेटे है यह रचना .