शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009

आओ दीप जलायें आली !

नमस्कार मित्रों,

ज्योति-पर्व पर अपनी एक पुरानी रचना ले कर आपकी सेवा में उपस्थित हूँ! पूर्व मे यह कविता हिंद युग्म पर प्रकाशित हो चुकी है! काव्य-पथ पर निरंतर अग्रसर होने के लिए आपका प्रोत्साहन और मार्ग-दर्शन अपेक्षित है! दीया-बाती की शुभ कामनाओं के साथ,

- करण समस्तीपुरी
आओ दीप जलायें आली !
खुशियाँ ले कर आयी दिवाली !!
सब पर्वों में प्रिय पर्व यह,
इसकी तो है बात निराली !
आओ दीप जालायें आली !!

बंदनवार लगे हैं घर-घर !
रात सजी है दुल्हन बन कर !!
दीपक जलते जग-मग-जग-मग !
रात चमकती चक-मक-चक-मक !!
झिल-मिल दीपक की पांति से,
रहा न कोई कोना खाली !
आओ दीप जलायें आली !!

दादू लाये बहुत मिठाई,
लेकिन दादी हुक्म सुनाई !!
पूजा से पहले मत खाना,
वरना होगी बड़ी पिटाई !
मोजो कहाँ मानने वाली,
छुप के एक मिठाई खा ली !
आओ दीप जालायें आली !!

अब देखें आँगन में क्या है,
अरे यहाँ तो बड़ा मजा है !
भाभी सजा रही रंगोली !
उठ कर के भैय्या से बोली,
सुनते हो जी ! किधर गए ?
ले आओ दीपक की थाली !
आओ दीप जलायें आली !!

अवनी एक पटाखा छोड़ी !
आद्या डर कर घर में दौड़ी !!
झट पापा ने गोद उठाया!
बड़े प्यार से उसे बुझाया !!
देखो कितने दीप जले हैं !
एक दूजे से गले मिले हैं !!
नन्हें दीपक ने मिल जुल कर,
रोशन कर दी रजनी काली !!
आओ दीप जालायें आली !!

-:शुभ दीपावली:-

11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर रचना!

    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  2. दीपावली की तस्वीर खींच दी है आपने इस कविता में। शुभ दीपावली।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपका सृजनात्मक कौशल हर पंक्ति में झांकता दिखाई देता है।

    जवाब देंहटाएं
  4. Bohot khub likha hai aapne!
    Diwali ki paawan awsar pe is kavita ne chaar chaand laga diye...
    Diwali ki haardik shubkaamnayein aapko.

    जवाब देंहटाएं
  5. Deepon ke is tyohar mein,deepon ke mahatwa ko darshati hui aapki yeh RACHNA dil ko chhu gayi...

    LAKSHMI KE BHANDAAR KI,BADI APURAB BAAT.
    JYON-JYON DE TYON-TYON BADHE,BIN KHARCHE GHAT JAAT.....

    जवाब देंहटाएं
  6. it's a poem where one can picturise whole diwali celibration just by reading i'ts not a poem but a pictography.it's "fab" must say. must read(recomended).

    जवाब देंहटाएं
  7. देखो कितने दीप जले हैं !
    एक दूजे से गले मिले हैं !!
    बहुत खूब। ऐसे ही एक दूसरे से प्रेम पूर्वक मिल-जुलकर सब इस प्रकाश पर्व को मनाएं यही कामना है। दीपावली की शुभकामनएं।

    जवाब देंहटाएं
  8. nice.......... aapkee kavita padh kar aisa laga ki bachpan kee diwali yaad aa gayee. thanx & happy diwali.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर रचना !!
    पल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना !
    जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!

    जवाब देंहटाएं
  10. अरे आज तो आपने सुन्दर कविता सुना दी
    बहुत सुन्दर
    स स्नेह दीपावली की शुभकामनाएं
    आपके परिवार के सभी के लिए
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही अच्‍छी कविता



    सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
    जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★


    *************************************
    प्रत्येक सोमवार सुबह 9.00 बजे शामिल
    होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
    प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
    चैम्पियन C.M. Quiz में |
    प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
    साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
    *************************************
    क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।