सोमवार, 20 जून 2011

नवगीत - गीत मेरे अर्पित हैं

श्यामनारायण मिश्र का नवगीत

गीत मेरे अर्पित हैं

ख़ून की उबालों को,

क्रांति की मशालों को

गीत मेरे अर्पित हैं

 

तोतली जुबानों पर

दूनिया-पहाड़ों के

अंक जो चढाते हैं

तंग हुए हाथों से

आलोकित माथों से

ज्ञान जो लुटाते हैं,

विद्याधन वालों को,

फटे हुए हालों को

गीत मेरे अर्पित हैं।

खेत में, खदानों में

मिलों कारखानों में,

जोखिम जान के लिए,

पांजर भर गात नहीं

आतों भर भात नहीं,

सदियों से ओठ सिए

खाट के पुआलों को,

लेटे कंकालों को,

गीत मेरे अर्पित हैं।

खेतों की मेड़ों पर,

शीशम के पेड़ों पर,

बांधते मचानों को

माटी को पूज रहे,

माटी से जूझ रहे,

परिश्रमी किसानों को

स्वेद भरे भालों को

फावड़े-कुदालों को

गीत मेरे अर्पित हैं।

21 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया नवगीत पढवाया आपने. आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत लाजवाब नवगीत है ... शुक्रिया ...

    जवाब देंहटाएं
  3. मिटटी को स्वर देती सुन्दर नवगीत....

    जवाब देंहटाएं
  4. मिटटी को स्वर देती सुन्दर नवगीत....

    जवाब देंहटाएं
  5. तंग हुए हाथों से

    आलोकित माथों से

    ज्ञान जो लुटाते हैं,

    विद्याधन वालों को,

    फटे हुए हालों को

    गीत मेरे अर्पित हैं। ...

    Great presentation Manoj ji !

    .

    जवाब देंहटाएं
  6. गीत में गाँव को गुनगुना के अच्छा लगा... बेहद प्रभावशाली नवगीत....

    जवाब देंहटाएं
  7. "गीत मेरे अर्पित हैं" बहुत दिनों पढ़ने को मिला। आदरणीय मिश्र जी मुखारविन्द से इसे कई बार सुना गया, पर मन नहीं भरता था। बहुत अच्छा गीत। साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  8. bar bar padhne ko man hua...mano koi sondhi khushbu uth rahi ho...lekin sath hi garibi ke halaat bayan karti prabhavshalli rachna.

    जवाब देंहटाएं
  9. मिश्र जी के नवगीत तो एक मशाल हैं.. जब भी पढ़ा है (आपके सौजन्य से मनोज जी) आनंदित हुआ हूँ, लाभान्वित हुआ हूँ!! यह गीत उसी की एक कड़ी है!!

    जवाब देंहटाएं
  10. माटी को पूज रहे,

    माटी से जूझ रहे,

    परिश्रमी किसानों को

    स्वेद भरे भालों को

    फावड़े-कुदालों को

    गीत मेरे अर्पित हैं।
    --

    लाजवाब नवगीत!

    जवाब देंहटाएं
  11. बढ़िया नवगीत....प्रभावशाली

    जवाब देंहटाएं
  12. परिश्रमी किसानों को

    स्वेद भरे भालों को

    फावड़े-कुदालों को

    गीत मेरे अर्पित हैं।

    bahut sunder shabdon ka chayan.bemisaal rachanaa.badhaai aapko.

    please visit my blog.thanks.

    जवाब देंहटाएं
  13. तंग हुए हाथों से

    आलोकित माथों से

    ज्ञान जो लुटाते हैं,

    विद्याधन वालों को,

    फटे हुए हालों को

    गीत मेरे अर्पित हैं। ..
    .बेहद प्रभावशाली नवगीत....धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  14. यह गीत बहुत अच्छा लगा ... बहुत सुन्दर भाव हैं इस गीत के ..

    जवाब देंहटाएं
  15. और हमारी शुभकामनायें समर्पित है आपकी लेखनी को

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर नव गीत सुन्दर शैली सभी क्षेत्र दिखाया आपने
    निम्न बहुत अच्छा -

    मिलों कारखानों में,

    जोखिम जान के लिए,

    पांजर भर गात नहीं

    आतों भर भात नहीं,
    शुक्ल भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।