-- करण समस्तीपुरी
मैं जीवन पथ पर चल-चल कर,
क्यूँ बार-बार रुक जाता हूँ ?
है कोई शक्ति अदृश्य कि मैं,
उसके आगे झुक जाता हूँ ??
मैं जीवन पथ पर...... !!
क्या इस पथ का उद्देश्य भला ?
मैं क्यूँ इस पथ पर आन चला ??
आगे का पथ है ज्ञात नहीं !
कोई पथ-प्रदर्शक साथ नहीं !!
मैं चरण-चिन्ह किनके चूमूं,
हर मोर पे आ चुक जाता हूँ !
मैं जीवन पथ पर.... !!
न सखा कोई न है सहचर !
है लक्ष्य दूर अज्ञात डगर !!
एक ओर भीड़, एक निर्जन है !
किस पथ से जाऊं उलझन है!!
हर ओर कदम दो-एक चल कर,
किस भय से मैं घबराता हूँ ?
मैं जीवन पथ पर.... !!
पर लेता हूँ मैं आज शपथ !
चाहे जितना लम्बा हो पथ !!
संकट-कंटक से भीत नहीं !
मैं थक बैठूं यह रीत नहीं !!
ये आश-निराश का धूप-छाँव,
विश्वास से मैं ठुकराता हूँ !
मैं जीवन पथ पर चल-चल कर,
क्यूँ बार-बार रुक जाता हूँ ??
*******
चाहे जितना लम्बा हो पथ !!
जवाब देंहटाएंसंकट-कंटक से भीत नहीं !
मैं थक बैठूं यह रीत नहीं !
वाह बहुत प्रेरक रचना...बधाई...मनोज जी...आप बहुत अच्छा लिखते हैं.
नीरज i
जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है । बंधु , बहुत अच्छी रचना ।
जवाब देंहटाएंRachnaka ant bada hee aashadayi hai! Bahut sundar rachna!
जवाब देंहटाएंWakai rachna bahut sundar hai. Yeh hame aage badne ka sandesh deta hai.BADHAI....
जवाब देंहटाएंकरण जी ,शानदार प्रस्तुति । कविता लाजवाब है ।
जवाब देंहटाएंआपकी साफ़गोई और निष्पक्ष तेवर देखते ही बनता है।
जवाब देंहटाएंचरैवेति की भावना को प्रकारांतर से कहती कविता।
जवाब देंहटाएंचरैवेति।
"पर लेता हूँ मैं आज शपथ !
जवाब देंहटाएंचाहे जितना लम्बा हो पथ !!
संकट-कंटक से भीत नहीं !
मैं थक बैठूं यह रीत नहीं !!"
बहुत सुंदर पंक्तियाँ । शुभकामनाएं !!
bahut achhe!aapki har kavita har lekh bahut hi aashawadi aur preranatmak hoti hain. This is wat is called adding one more milestone to ur journey of tales. It's wonderful keep it up n keep on going on ur way NONSTOP............................
जवाब देंहटाएंहो मुकम्मल तीरगी ऐसा कभी देखा न था
जवाब देंहटाएंएक शम्अ बुझ गई तो दूसरी जलने लगी
बहुत सुंदर। शुभकामनाएं !!
यह रचना बहुत अच्छी लगी।
जवाब देंहटाएंMargdarshak rachna...bahot he achi prastuti...
जवाब देंहटाएंयह कविता एक प्रकार से निराशावादिता के विरुद्ध आशावादिता का प्रचार है।
जवाब देंहटाएंWahwa..Sunder Rachna..Sadhuwad
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भाव।
जवाब देंहटाएंNice poem
जवाब देंहटाएंहौसला-अफजाई के लिए तह-ए-दिल से शुक्रिया... ! याद रखें, आपकी प्रतिक्रिया ही हमारी रचनात्मकता का संबल है !!
जवाब देंहटाएंbahut sundar bhaw aur prastuti.
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्रेरक और जीवन में कर्म पथ पर अग्रसर रहने का न्योता देती रचना ............
जवाब देंहटाएं