गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

आ गया है साल नूतन

मित्रों आज चौपाल का दिन है! किन्तु नव वर्ष के स्वागत में चौपाल का ये सर्व सम्मत निर्णय है कि हम सब मिल कर नव वर्ष के अभिनन्दन में दिल खोल दें ! तो आज से हम शुरू कर रहे हैं नव-वर्ष 2010 की अगवानी जो चलेगी आगामी कुछ दिनों तक ! लीजिये नए साल की पहली सलामी !!!


-- मनोज कुमार

आ गया है साल नूतन, ख़ुशियों की सौगात लेकर,

करें इसका मिलके स्वागत जोश और ज़ज़्बात लेकर।

याद मन में अपने कर लें, मुस्कुराते बीते कल को

उम्र-भर रोना नहीं, बिगड़े हुये हालात लेकर।

आओ नज्मों में मिला लें, सबसे मीठी प्रेम-भाषा,

हो ग़ज़ल कामिल हर शै, क़लम और दावात लेकर।

दुनिया में बस हो मोहब्बत, प्यार में विश्वास अपना,

स्नेह का आँचल लिए, आये घटा बरसात लेकर।

हो न मैली जग की चादर, मन-चमन ऐसे बुहारें,

साल का हर सुबह आये, चैन-ओ-अमन की रात लेकर।

हो न उनसे वास्ता, जिनकी फितरत हो दबी सी,

तिरछे-आड़े जो चलें, शतरंज की बिसात लेकर।

मिल-जुल रहें मनोज सब, हो प्यार का अहसास हरदम,

दो हज़ार दस है आया, उम्मीद की बारात लेकर।

*** ***

चौपाल के पाठकों को नव वर्ष 2010 की ढेर सारी शुभ कामनाएँ !

40 टिप्‍पणियां:

  1. लेखक, पठाक, सभी ब्लोगर बंधुओं को नव वर्ष मंगलमय हो !

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  3. हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में प्रभावी योगदान के लिए आभार
    आपको और आपके परिजनों मित्रो को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये...

    जवाब देंहटाएं
  4. यही कामना हो सतत उपजे सब में प्यार।
    चाह सुमन की आप संग सुखी रहे परिवार।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर रचना लिखी है।बधाई।

    आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  6. उम्मीद से भरी सुंदर रचना , नव वर्ष मंगलमय हो

    जवाब देंहटाएं
  7. नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरी ओर से नया साल 2010 के आगमन पर हार्दिक शुभकामनाएं......

    जवाब देंहटाएं
  9. नवल धवल सूरज से आलोकित हो घर आँगन परिवार,
    नूतन वर्ष २०१० की आपको अशेष शुभकामनायें अपार,

    जवाब देंहटाएं
  10. मिल-जुल रहें मनोज सब, हो प्यार का अहसास हरदम, दो हज़ार दस है आया, उम्मीद की बारात लेकर।

    nice poem, liked it. happy 2010 to all

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको और आपके परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो!

    जवाब देंहटाएं
  12. आओ नज्मों में मिला लें, सबसे मीठी प्रेम-भाषा,
    हो ग़ज़ल कामिल हर शै, क़लम और दावात लेकर।

    मनोज जी और कुछ नहीं तो नज्मों में तो मिला ही सकते हैं प्रेम की भाषा ....सही कहा आपने .....!!

    जवाब देंहटाएं
  13. नव वर्ष मंगलमय हो ! हार्दिक शुभकामनाऍं ।

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह बहुत बढिया रचना .. आपको और आपके परिवार के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!

    जवाब देंहटाएं
  15. आपको भी मुबारक हो जी नया साल...

    जवाब देंहटाएं
  16. आपके और आपके परिवार के लिए नये वर्ष की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  17. नया साल मंगलमय हो ... 2010 हंसी और हंसी-ख़ुशी से भरा रहे !!!!

    जवाब देंहटाएं
  18. मनोज जी,आपकी कविताओं में परम्परा के अप्रतिम चिह्न तो हैं ही,भविष्य के प्रति आशान्वित करने वाली ऊर्जा भी है। नववर्ष में भी आपके भीतर यह काव्य-धारा प्रवाहित होती रहे,ऐसी कामना है।
    www.krraman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  19. नववर्ष पर एक उम्दा ग़ज़ल.

    बहुत बढ़ा आप सभी को.
    - सुलभ जायसवाल 'सतरंगी'

    जवाब देंहटाएं
  20. खुबसूरत रचना
    नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं ................
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  21. नववर्ष पर एक उम्दा ग़ज़ल.
    नव वर्ष मंगलमय हो

    जवाब देंहटाएं
  22. आपको नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  23. आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  24. आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  25. मेरी तरफ से भी आपको और सभी पारिवारिक जनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये, इस नये साल पर आपके लिए इन 12 इच्छाओ के साथ;
    १. दिलों में गहरे अंदर तक खुशी.
    २.हर सूर्योदय पर स्थिरता.
    ३.आपके जीवन के हर मोड़ पर सफलता.
    ४.आपके पास आपका परिवार.
    ५.शुभचिंतक मित्र आपके चारों ओर.
    ६.प्यार जो कभी ख़त्म न हो .
    ७.आपके पास अच्छा स्वास्थ्य.
    ८. बीते दिनों की खूबसूरत यादें.
    ९.आभारी बनने के लिए एक उज्जवल आज.
    १०. बेहतर कल के लिए एक अग्रणी मार्ग.
    ११.सपने जो सच साबित हो .
    १२.आप जो भी करे उसके लिए ढेरों सराहनाये मिले .

    जवाब देंहटाएं
  26. नव वर्ष की अशेष कामनाएँ।
    आपके सभी बिगड़े काम बन जाएँ।
    आपके घर में हो इतना रूपया-पैसा,
    रखने की जगह कम पड़े और हमारे घर आएँ।
    --------
    2009 के ब्लागर्स सम्मान हेतु ऑनलाइन नामांकन
    साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के पुरस्कार घोषित।

    जवाब देंहटाएं
  27. आदरणीय मनोजजी, नमस्कार। आप विगत कई दिनों से मेरे ब्लॉग्स पर आकर मेरा उत्साह वर्धन कर रहे हैं। आभारी हूँ। नववर्ष की ढेरों शुभकामनायें देता हूँ। – डॉ. मोहनलाल गुप्ता

    जवाब देंहटाएं
  28. मेरी तरफ से भी आपको और सभी पारिवारिक जनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  29. आपको नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  30. सुन्दर रचना .Wishing you A happy and Prosperous new year.

    जवाब देंहटाएं
  31. आपको नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  32. आपकी रचनाओं नें हिन्दी के प्रति मेरी श्रद्धा बढा दी है।
    धन्यवाद!
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
    तन्म्या

    जवाब देंहटाएं
  33. नये साल का सुन्दर तोह्फ़ा।
    नववर्ष मंगलमय हो।

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।