गुरुवार, 7 जनवरी 2010

हो गया ग़म पुराना नए साल में


नमस्कार मित्रों !

नूतन वर्ष के प्रथम चौपाल में आपका सादर अभिनन्दन ! आप सहृदय पाठकों का असीम प्यार फिर खीच लाया है बेंगलूर के प्रसिद्द कवि श्री ज्ञानचंद मर्मज्ञ को हमारे चौपाल में ! इस से पहले श्री मर्मज्ञ जी की मर्मस्पर्शी कविता "भ्रूण-हत्या' ब्लॉग साहित्य में इतिहास रच चुकी है ! नव-वर्ष के आगमन पर ज्ञानजी अजस्र ऊर्जा से ओत-प्रोत अभिनव रचना से आज की चौपाल को प्राणवान बना रहे हैं !!


हो गया ग़म पुराना नए साल में !

छोड़ो सुनना-सुनाना नए साल में !!

सीख लो मुस्कराने की प्यारी अदा,

न चलेगा बहाना नए साल में !!


लाज धनिया की बेटी की महफूज है,

छोड़ो बातें बनाना नए साल में !

जिनकी चौखट से राहें कभी मुड़ गयी,

उनके दर पे भी जाना नए साल में !!


जा के दुश्वारियों से कहो ढूंढ़ ले,

और कोई ठिकाना नए साले में !

चाल बदली हुई है जमाने की अब,

तुम बदल दो ज़माना नए साल में !!



!! नव वर्ष मंगलमय हो !!

*********

-- ज्ञानचंद मर्मज्ञ

20 टिप्‍पणियां:

  1. लाज धनिया की बेटी की महफूज है,

    छोड़ो बातें बनाना नए साल में !

    जिनकी चौखट से राहें कभी मुड़ गयी,

    उनके दर पे भी जाना नए साल में !!


    लाजबाब मनोज जी !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर शब्दों के साथ बहुत सुंदर रचना.....

    जवाब देंहटाएं
  3. आपका बहुत बहुत आभार एक शानदार कवि की शानदार रचना से रूबरू करवाने के लिए। एक दम मस्त।

    जवाब देंहटाएं
  4. नववर्ष पर एक अच्छा संदेश देती कविता।

    जवाब देंहटाएं
  5. लाज धनिया की बेटी की महफूज है,

    छोड़ो बातें बनाना नए साल में !

    जिनकी चौखट से राहें कभी मुड़ गयी,

    उनके दर पे भी जाना नए साल में !!
    वाह बहुत सुन्दर सक्रात्मक अभिव्यक्ति है धन्यवाद्

    जवाब देंहटाएं
  6. लाज धनिया की बेटी की महफूज है,

    छोड़ो बातें बनाना नए साल में ......
    बहुत ही उम्दा रचना, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. आप की इस ग़ज़ल में विचार, अभिव्यक्ति शैली-शिल्प और संप्रेषण के अनेक नूतन क्षितिज उद्घाटित हो रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. श्री ज्ञानचंद मर्मज्ञ की इतनी शानदार रचना प्रस्तुत करने का आभार.

    जवाब देंहटाएं
  9. इस ग़ज़ल को पढ़ कर मैं वाह-वाह कर उठी।

    जवाब देंहटाएं
  10. सुंदर शब्दों के साथ बहुत सुंदर रचना.....

    जवाब देंहटाएं
  11. Awesome........ What a fantastic creation to start a new year. Each word is blended with extra-ordinary beauty and sensiblity. Hats off to the poet.
    HAPPY NEW YEAR 2010 !!

    जवाब देंहटाएं
  12. सुंदर शब्दों के साथ बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  13. 'लाज धनिया की बेटी की महफूज है.............'
    कल्पना की उड़ान में भी कवि अपने सामजिक दायित्व को नहीं भूलता है ! एक-एक शब्द अतुलनीय !!! धन्यवाद !!!!

    जवाब देंहटाएं
  14. ग़ज़ल की रवानगी ने नए साल के आग़ाज़ को कयामत का वक़ार बख्शा है....... ! शुक्रिया !!

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।