शनिवार, 30 जनवरी 2010

श्रद्धांजलि, बापू


बापू के निर्वाण दिवस पर

श्रद्धांजलि, बापू

परशुराम राय

राजघाट पर अब भी,

बापू,

अग्निकुण्ड में

सत्य, अहिंसा की ज्वाला

जलती है,

या लगता है

सत्य, अहिंसा के

सजल नयन से

बापू!

देख रहे तुम भारत को।

ये ही दोनों कदम तुम्हारे

अन्तरिक्ष से

नाप रहे -

भारत की धरती।

पूर्वाग्रहों की जड़ता को

नाम दिया

सत्याग्रह का-

उत्तराधिकारी

जो बताते आपका,

अपनी ही

गलती से

गलती करना

सीख रहे हम।

तलवार गलाकर

तकली गढ़ी जो आपने

कब की बन गई

फिर तलवारें।

प्रजातंत्र के तीनों बन्दर

अब तो

न अपनी बुराई करते हैं

न सुनते हैं और न ही

देखते हैं।

उनकी मंगलवाणी भी

करती

अमंगल घोषणा।

किंकर्त्तव्य-विमूढ़ हो

भारत

दे रहा तुम्हें

श्रद्धांजलि

बापू!

दे रहा तुम्हें

श्रद्धांजलि, बापू

श्रद्धांजलि, बापू।

---0---

17 टिप्‍पणियां:

  1. ....हे राम ... हे राम ... हे राम.. !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. EK DUM SATIK BAAT KAHI HAI AAPNE BAAPU GANDHI KE SANDRABH ME. AAJ UNKI PRASNGIKTA SIRF KITABON AUR BAATON TAK SIMIT KAR KE RAKH DI GAYI HAI.

    जवाब देंहटाएं
  3. आइंस्टीन का वह कहा सही लगता है कि भविष्य में लोगों को यकीन न होगा कि ऐसा आदमी भी धरती पर रहा होगा!
    श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  4. Har 30 January ko dil dahalta soch ke ki, ahinsake pujari ko kaisee kroorta se mara gaya!

    जवाब देंहटाएं
  5. इस कविता की व्याख्या नहीं की जा सकती। कोई टीका नहीं लिखी जा सकती। सिर्फ महसूस की जा सकती है। इस कविता को मस्तिस्क से न पढ़कर बोध के स्तर पर पढ़ना जरूरी है – तभी यह कविता खुलेगी।
    बापू को शत-शत नमन!!

    जवाब देंहटाएं
  6. aaj ke vartmaanmen agar bapu fir jivit ho jaaye to unka dard kya hoga ye aapki kalamne aaj bakhubi nibhaya hai ....

    जवाब देंहटाएं
  7. श्रद्धांजलि. बापू को नमन है.

    इस प्रभावशाली रचना के लिए आपका आभार.

    जवाब देंहटाएं
  8. राय साहब, जैसे मैंने पहले कहा था कि जहॉं व्‍यक्‍ित, विचार या कविता अलग नहीं होते वहॉं.....
    'शोला हूँ, भड़कने की गुजारिश नहीं करता
    .
    सच मुँह से निकल जाता है, कोशिश नहीं
    करता'.

    स्‍पष्‍टवादी परशुराम यदि आज गॉंधी के हिन्‍दुस्‍तान को देखेंगे तो हम सबको ऐसा ही देश दिखाई देगा. यह कविता नहीं गॉंधी और उनके दर्शन की तरह आज के सच का निचोड़ है.

    जहाँ कवि और कविता एक हो जाए तो कहने को कुछ नहीं रह जाता.

    बापू से आशीष मॉंगते हुए कि वे हम सबको सद्बुद्धी दें.


    होमनिधि शर्मा.

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।