शनिवार, 2 अक्टूबर 2010

बापू को शत बार नमन

बापू को शत बार नमन

आचार्य परशुराम राय

राष्ट्र ब्रह्म के

हे आराधक

कर्मयोग के

हे अवतार,

सत्य, अहिंसा

प्राण तुम्हारे

श्रद्धा, प्रेम हैं

नेत्र तुम्हारे

निष्ठा, संयम

चरण तुम्हारे

सत्याग्रह की लाठी से

किए नीति विस्तार।

भयमुक्त,

परिणामयुक्त,

अस्पृश्यता के

हे संहारक,

पौरुष के हाथों में

लेखनी ले आचरण की

लिखते रहे

जीवन पर अपने

ग्रंथ निहित आदर्श।

देख तुम्हारा निश्चय

बापू,

होता हिमगिरि था गर्वोन्नत।

आज तुम्हें शतबार नमन

हे निराकार।

16 टिप्‍पणियां:

  1. बापू जी को हमारा भी शत शत नमन। बहुत उमदा रचना है। शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. क्‍या बात है आज तो सभी गजब ढा रहे हैं? बहुत ही सशक्‍त रचना है। मन कर रहा है कि डायरी में लिख कर रखा जाए। आपको बधाई और बापू को नमन।

    जवाब देंहटाएं
  3. समसामयिक प्रश्नों को उठाती यह कविता सार्थक है।
    बापू को शत-शत नमन!

    जवाब देंहटाएं
  4. Aapki kavita achchi aur sahi hai.Bapu ko naman hi na karen unka ANUSARAN karney ka SANKALP bhi karen-sabhi log meri yahi kamna hai.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सशक्त शब्द कोष से सजाई इस रचना के लिए बधाई.
    बापू को नमन.

    जवाब देंहटाएं
  6. आचार्य जी,सार्थक श्रद्धांजलि! नमन,बापू को भी और लाल बहादुर को भी!

    जवाब देंहटाएं
  7. बापू को नमन! सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  8. बापू भारतीय जीवन-दर्शन और राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक हैं। उनकी स्मृति मात्र साहस और गौरव का भाव जगाती है।

    जवाब देंहटाएं
  9. बापू पर लिखी गई सशक्त रचनाओं में से एक रचना है। बापू को नमन। और राय जी को आभार।

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।