सोमवार, 18 अक्तूबर 2010

कविता - उठ तोड़ पीड़ा के पहाड़

कविता

उठ तोड़ पीड़ा के पहाड़

IMG_0130मनोज कुमार

पिछले सप्ताह प्रकृति द्वारा किए गए विध्वंस से आहत जो कविता लिखी थी, उसे प्रस्तुत किया था। यहां पढें। प्रकृति के द्वारा हुए विनाश के बावज़ूद भी जीवन चक्र तो चलता रहता है। आदमी को उठना पड़ता है, विपदाओं से लड़ना पड़ता है। अगर हम अतीत (बीती) को ही याद करते रहेंगे तो वर्तमान में जीना कठिन लगेगा व भविष्‍य असम्‍भव प्रतीत होगा। यदि हम मृत्‍यू से भयभीत होते हैं तो इसका अर्थ है कि हम जीवन का महत्‍व ही नहीं समझते। जन्‍म का अन्‍त है मृत्‍यु और मृत्‍यु का अन्‍त है जन्‍म। समस्याएं न सिर्फ़ आएंगी बल्कि हो सकता है संसार में समस्‍याएं बढ़ेंगी इसलिए हमें समस्‍याओं का सामना करने की अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहिए। हमें समस्यायों से निपटने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए। यदि हम बहुत अधिक लोगों पर निर्भर रहते हैं तो इससे हमारे निराश होने के अवसर बढ़ जाते हैं। समस्याओं का डटकर मुक़ाबला करना होता है। अगर मुझे अन्‍धेरे से बहुत डर लगा है तो अपनी ऑंखे बन्‍द कर लेना समझदारी नहीं है। हमारी सच्ची परीक्षा तो कठिन परिस्थितियों में ही होती है। परीक्षा की घडी मनुष्‍य को महान बनती है, विजय की घड़ी नहीं। समस्‍यायें चाहे कैसी भी हों परन्‍तु इनसे घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इन्‍हें परीक्षा समझ कर पास करना चाहिए। विपत्ति आने पर हिम्‍मत बनाये रखना सबसे अच्‍छा उपाए है। पहाड जैसी विपत्ति को दूर करने के लिए सिर्फ थोडा सा साहस ही पर्याप्‍त है।

उठ तोड़ पीड़ा के पहाड़

 image

53 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय मनोज कुमार जी
    नमस्कार !
    ऐसी कवितायें रोज रोज पढने को नहीं मिलती..सार्थक और बेहद खूबसूरत,प्रभावी,उम्दा रचना है..शुभकामनाएं।

    ......आपकी लेखनी को नमन बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. समय के साथ हालात बदले भी है लेकिन और अधिक बदलाव की जरूरत है.

    जवाब देंहटाएं
  3. सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत रचना। बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
    बेटी .......प्यारी सी धुन

    जवाब देंहटाएं
  4. कमाल के शब्द संयोजन ! बहुत सुन्दर कविता ! अंत में आशा और प्रत्यय की बात करती हुई ...
    दशहरा की शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  5. जीवन का दर्शन और जीने की कला सिखाती रचना!!

    जवाब देंहटाएं
  6. एक आदर्शोन्मुख और प्रेरक कविता।

    मुट्ठियों के पहार में प्रहार होना चाहिए। शायद टंकण त्रुटि है।
    शुभकामनाएँ।

    हरीश

    जवाब देंहटाएं
  7. गज़ब की प्रेरक कविता जीवन दर्शन कराती है।

    जवाब देंहटाएं
  8. @ हरीश जी
    भूल की तरफ़ ध्यान दिलाने के लिए आभार! त्रुटि सुधार कर दिया है।

    जवाब देंहटाएं
  9. bahut sundar post!
    insaan ke haath mein sakal shaktiyon ka niwas hai...
    prerak kavita aur satya bhi!!!!

    जवाब देंहटाएं
  10. Manoj ji,
    Vajay Dashmi Ki Hardik Shubhkamnaayen.
    Kavita Acchi lagi.Badhaai.
    -GyanChand Marmagya

    जवाब देंहटाएं
  11. अनुकरणीय ! कविता का भाव पक्ष उत्कृष्ट है. शिल्प में और सुधार की गुंजाइश है. धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  12. सुन्दर, भावप्रवण तथा जीवन दर्शन का बोध कराती कविता के लिए मनोज जी को आभार।

    जवाब देंहटाएं
  13. सच कह मनोज जी कि आदमी होता प्रक्रिति का दास है.. सुन्दर कविता है.. छायावादी की खूबियो से भरी.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही ओजपूर्ण कविता है .पढते हुए सकारात्मक ऊर्जा का अहसास होता है.
    बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  15. मनोज जी, इस ओजस्वी कविता को पढवाने का शुक्रिया। सचमुच शिराओं में रक्त दौड़ने लगा है और बाजू फड़कने लगे हैं। कविता की सार्थकता इससे स्वयं सिद्ध हो जाती है।

    जवाब देंहटाएं
  16. मत भाग जलधि का ज्वार देख
    भर ले इसको निज आलिंगन में,
    लहरों को लगा वक्ष से अपने,
    भर ले शीतलता जीवन में।…
    --
    कमाल की अभिव्चक्ति को जन्म दिया है,
    आपने!
    बहुत-बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  17. इस भाव को ह्रदय में धारण कर सतत स्मरण में संरक्षित रखने की आवश्यकता है...यही उर्जा जीवन नैया पार लगा सकती है..

    उर्जा से परिपूर्ण अतिसुन्दर रचना..

    जवाब देंहटाएं
  18. सच्ची परीक्षा तो कठिन परिस्थितियों में ही होती है. परीक्षा की घडी मनुष्‍य को महान बनती है
    बहुत सटीक रचना अभिव्यक्ति ..... आभार

    जवाब देंहटाएं
  19. ओशो सिद्धार्थ भी कहते हैं-
    हम अपना लिखते भाग्य स्वयं
    पर समय बीत जब जाता है
    खुद का ही लिखा ना पढ़ पाते
    अक्षर धुंधला हो जाता है
    इसलिए,नियति को मत मानो
    अपना हस्ताक्षर पहचानो.........

    जवाब देंहटाएं
  20. सुंदर, सटीक और सार्थक रंचना ....
    आभार ............................

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत ही प्रेरणादायक कविता , इसके लिए कुछ और देखें.
    मन को न कभी निराश करो,
    बस कर्म करो और कर्म करो.
    इतिहास तुम्हें ही पूजेगा,
    बस पूरा मानव धर्म करो.

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत ही प्रेरक रचना...आभार .

    जवाब देंहटाएं
  23. अति सुन्दर प्रस्तुति . धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  24. अच्छी पोस्ट के लिए बधाई |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  25. हौसला रखना अच्छा है मगर कई बार हम सचमुच प्रकृति के दास ही साबित होते हैं। पिछले दिनों मैंने डेंगू के कुछ केस देखे। परिजन अस्पताल दर अस्पताल भागते रहे। रोगी के गुज़र जाने की ही संभावना पैदा हो गई थी। पैसे की कमी नहीं थी,मगर प्लेटलेट्स कहीं उपलब्ध नहीं। एक बूंद प्लेटलेट्स बनने में घंटो लगते हैं। आप खरबपति होकर भी क्या कर लीजिएगा?

    जवाब देंहटाएं
  26. मनोज जी
    कमाल के शब्दों का प्रयोग किया है आपने , जो भाव सम्प्रेषण में पूरी तरह से सार्थक हैं . इतिहास तो इतिहास होता यूँ समझ लीजिये हमारे आगे बढ़ने का आधार .वही हमें शक्ति देता है और वही दृष्टि कि वर्तमान पल को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है .

    जवाब देंहटाएं
  27. रास्ते में आने वाले हर गतिरोध और अवरोधों के भंवर में फ़ंस छटपटाते रहने की बजाय हिम्मत बटोर किनारे तक पहुंचने का प्रयास ही जीवन है. समूची रचना इस प्रेरणादायक संदेश को बेहद खूबसूरती से उकेरती है. आभार.
    सादर
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  28. manoj jee ye hai meree nazaro mr sarthak lekhan.......prarana se ot prot........
    Tareefekabil lekhan v prastuti........
    Aabhar

    जवाब देंहटाएं
  29. सुन्दर भाव सुन्दर आह्वान
    बेहतरीन कविता

    जवाब देंहटाएं
  30. उत्साह और ऊर्जा से ओत-प्रोत रचना!

    जवाब देंहटाएं
  31. सच है ... अपने हाथों से ही इतिहास को गाढ़ना पड़ता है .... मारने के लिए पत्थर खुद ही उतना पड़ता है ...

    जवाब देंहटाएं
  32. आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 12- 01 -20 12 को यहाँ भी है

    ...नयी पुरानी हलचल में आज... उठ तोड़ पीड़ा के पहाड़

    जवाब देंहटाएं
  33. वाह!!!
    बहुत सार्थक रचना...
    बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  34. वाह ...बहुत ही बढि़या भाव संयोजन ...आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  35. प्रेरक रचना इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या नहीं कर सकता ॥बहुत सुंदर प्रस्तुति आभार

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत सुन्दर ...सकारात्मकता से भर पूर आभार

      हटाएं
  36. सार्थक प्रेरक और सकारात्मक ...आभार

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।