रविवार, 15 अगस्त 2010

स्वाधीनता दिवस पर …. भारतीय आत्‍मा का सबसे बड़ा पर्व !

स्वाधीनता दिवस पर ….


आप सभी को हर्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

आज हम दिन भर प्रस्तुति करेंगे।

19012010014सबसे पहले प्रस्तुत है डॉ. रमेश मोहन झा की प्रस्तुति


 

भारतीय आत्‍मा का सबसे बड़ा पर्व !

स्‍वतंत्रता जीवन का मार्मिक सत्‍य है। इसकी भूख पशु-पक्षियों में भी है। फिर मानवों की बात ही करना बेकार है। स्‍वतंत्रता दिवस भारतीय आत्‍मा का सबसे बड़ा पर्व है। 15 अगसत के उल्‍लास के पीछे शत-शत शहीदों के सुनहले सपनों के दर्शन होते हैं। 15 अगस्‍त का उल्‍लास अतीत के बलिदानियों की वेदना और यंत्रणा की बुनियाद पर चमक रहा है। त्‍याग और तपस्‍या के खाद से फलने-फूलनेवाला यह महान पर्व हमारे राष्‍ट्रीय जीवन के पुनर्जन्‍म की सूचना देता है। यह न सिर्फ भारत का, अपितु एशिया के प्रताडि़त समाज का सबसे शक्तिशाली स्‍वर है।

लेकिन आज प्रजातंत्र के गले से लिपटी हुई हमारी स्‍वाधीनता संसार को खल रही है। कोई सोना, तो कोई सेना दिखाकर हमारी स्‍वतंत्रता को बांधने और डराने का उपक्रम करता है। देश के अंदर भी विदेशी नीति पर चलने वाले लोग इस स्‍वतंत्रता का महत्‍व भूलते जा रहे हैं। बाहरी आडम्‍बर पर रीझते है, आंतरिक दशा पर कभी नहीं सोचते। गंभीर चिंतन की आवश्‍यकता है अगर हमें अपनी स्‍वाधीनता बचानी है।

अगली प्रस्तुति सुबह आठ बजे 

करण समस्तीपुरी द्वारा रचित

माँ भारती कृपा कर....

15 टिप्‍पणियां:

  1. गंभीर चिंतन की आवश्‍यकता है अगर हमें अपनी स्‍वाधीनता बचानी है।
    बहुत सही कहा आपने झा जी।
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर, आप से सहमत है, आप को भि बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.

    सादर

    समीर लाल

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. खूबसूरत पोस्ट..बधाई.
    ________________
    स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ..!!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. स्‍वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. विचारणीय बात ...गंभीरता से सोचना चाहिए...

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. Bhartiya aatma ke pawan parw swatantrata diwas par aapko hardik badhai..


    Swatantrata diwas ki sabhi pathakon ko hardik shubhkamanayen..

    जवाब देंहटाएं
  10. बढिया प्रस्तुति।

    स्‍वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  11. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  12. चिन्तनीय। हालात चिन्तनीय है, उत्सव मनाने का समय नहीं। स्वतन्त्रता पर इतरा लें और पुनः कार्य पर लग जायें।

    जवाब देंहटाएं
  13. सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।