रविवार, 15 अगस्त 2010

स्वाधीनता दिवस पर … माँ भारती कृपा कर....

स्वाधीनता दिवस पर …

माँ भारती कृपा कर....

करण समस्तीपुरी

"गायन्ति देवाः किलगीतिकानि ध्यानास्तुते भारत भूमि भागः !

स्वर्गापवर्गास्पद हेतु भूतः, भवन्ति भूयः सकला पुरुष्तात !!"

भारत-भूमि पर जन्म लेने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं ! हम शब्दोपाषक स्वतंत्रता दिवस के शुभ-अवसर पर माँ भारती से यही प्रार्थना करते हैं कि हमारा हर जन्म भारत में ही हो !!

माँ भारती कृपा कर....

माँ भारती कृपा कर, भारत में ही जनम दो !

सेवा करें वतन की, ऐसा हमें करम दो !!

माँ भारती कृपा कर, भारत में ही जनम दो !!

मेरा नाम भी हो भारत, मेरा गाम भी हो भारत !

मेरी सुबह भी हो भारत, मेरी शाम भी हो भारत !!

भारत मेरा करम और, भारत मेरा धरम हो !

माँ भारती कृपा कर, भारत में ही जनम दो !!

है कौन ऐसा पावन, दूजा जमीं का हिस्सा ?

जहाँ बह रही हो गंगा और राम का हो किस्सा !!

उज्जवल अतीत जिसका, हम को वही वतन दो !

माँ भारती कृपा कर, भारत में ही जनम दो !!

हम मर मिटें वतन पे, हमको तू ऐसा वर दो !

गायें वतन का वंदन, कर के दया वो स्वर दो !!

हो हिंद की हिफाजत, ऐसा हमें कदम दो !

माँ भारती कृपा कर, भारत में ही जनम दो !!

जिस से गए भगत सिंह, जाए उसी डगर से !

सीखें सबक बिस्मिल, आज़ाद के सफ़र से !!

बापू ने जो निभाई, हमको वही कसम दो !

माँ भारती कृपा कर, भारत में ही जनम दो !!

अगली प्रस्तुति अपराह्न १२.०० बजे

आज का ही दिन बस स्वतंत्र है

आचार्य परशुराम राय द्वारा

13 टिप्‍पणियां:

  1. Sundar bhavpurn chitran ke saath saarthak post ke liye aabhar.
    Swadheenta diwas kee haardik shubhkamnayne

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वातंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भावपूर्ण गीत ....

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. देख कर इस देवभूमि की दुर्दशा, मन तो बस मुक्ति चहता है... कोई पुनर्जन्म नहीं. किंतु यदि पुनर्जन्म ही है बदा, तो आपकी प्रार्थना में शामिल होकर उस ईश के समक्ष नतमस्तक हो यही प्रार्थना करना चाहूँगा कि जिसे देखकर कभी राकेश शर्मा ने अनंताकाश से कहा था सारे जहाँ से अच्छा... करण जी मुझे भी सम्मिलित समझें!

    जवाब देंहटाएं
  5. Main apne liye aur aap ke liye ishwar se prarthana karta hun ki hum dono ki muraden poori ho, jo aapne kavita ke maadhyam se vyakt kiya hai.

    Swatantrata divas ke iss shubh avasar par sabhi pathakon ko hardik shubhkamanayen.

    जवाब देंहटाएं
  6. स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये और बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. जन्म भारत में मिलेगा मान लो निश्चित होकर,
    आग जो यह धधकती है, नहीं बुझने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर

    सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. आमीन .... वीरों को याद करना ही सच्चा स्वतंत्रता दिवस मनाना है .....

    जवाब देंहटाएं
  10. देश भक्त राजीव भाई को भी सुनें
    https://www.youtube.com/watch?v=TP6aM3WHJL0
    https://www.youtube.com/watch?v=PilLrO3R0Ms

    जवाब देंहटाएं

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।