आज (29.07.24) ओलम्पिक खेलों में भारत
बैडमिंटन
पुरुषों
के डबल्स में सात्विक रेंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मैच आज न हो सका.
उनके विरोधी टीम के एक खिलाड़ी को चोट लग जाने के कारण यह मैच नहीं हुआ.
पोनप्पा
और क्रेस्टो आज भी अपना मैच गंवा बैठी.
लक्ष्य
सेन ने आसानी से अपना मैच जीत लिया.
शूटिंग
मनु भाकर और सरबजोत सिंह तीसरे स्थान के लिए कल अपना मैच खेलेंगे. आज के मैच में वे तीसरे स्थान पर रहे. 10 मीटर एअर पिस्टल में महिलाओं के वर्ग में रमिता जिंदल ने फाइनल में सातवाँ स्थान प्राप्त किया.
10 मीटर
एअर पिस्टल में पुरुषों
के वर्ग में अर्जुन बबुता भी फाइनल में पदक पाने से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे.
हॉकी
भारत
अर्जेंटीना का मैच एक-एक के ड्रा पर ख़त्म हुआ.
तीरंदाज़ी पुरुष
पुरुषों
की टीम हार कर स्पर्धा से बाहर हो गयी.
टेबुल टेनिस
मनिका बत्रा ने फ़्रांस की पृथिका पवाड को 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई. यह पहली बार हुआ है की किसी भी टेबुल टेनिस खिलाड़ी ने ओलम्पिक में राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई हो.
ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रह कर पदक चूकने वाले वाले
भारतीय
एथलीट/टीम ओलंपिक
संस्करण खेल अनुशासन
रणधीर शिंदे एंटवर्प 1920 कुश्ती पुरुष 54 किग्रा फ्रीस्टाइल
केशव मंगावे हेलसिंकी 1952 कुश्ती पुरुष 62 किग्रा फ्रीस्टाइल
पुरुष टीम मेलबर्न 1956 फुटबॉल पुरुष फुटबॉल
मिल्खा सिंह रोम 1960 एथलेटिक्स पुरुष 400 मी
प्रेम नाथ रोम 1972 कुश्ती पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल
सुदेश कुमार म्यूनिख 1972 कुश्ती पुरुष 52 किग्रा फ्रीस्टाइल
पीटी उषा लॉसएंजिल्स 1984 एथलेटिक्स
महिला 400 मी बाधा दौड़
राजिंदर सिंह लॉसएंजिल्स 1984 कुश्ती पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल
लिएंडर पेस/महेशभूपति एथेंस 2004 टेनिस पुरुष
युगल
कुंजरानी देवी एथेंस 2004 भारोत्तोलन महिला 48 किग्रा
जॉयदीप कर्माकर लंदन 2012 शूटिंग पुरुषों की 50 मीटर
राइफल प्रोन
अभिनव बिंद्रा रियो 2016 शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर
एयर राइफल
सानिया मिर्जा/रोहन बोपन्ना रियो 2016 टेनिस मिक्स्ड
डबल्स
दीपा कर्माकर रियो 2016 जिम्नास्टिक महिला वॉल्ट
अदिति अशोक टोक्यो 2020 गोल्फ महिला व्यक्तिगत
महिला टीम टोक्यो 2020 हॉकी महिला हॉकी
अर्जुन बाबूटा पेरिस 2024 शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर
एयर राइफल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।