मंगलवार, 30 जुलाई 2024

आज (30.07.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

 

आज (30.07.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

13.00

निशानेबाज़ी

10 मी. एयर पिस्टल

ब्रौंज मैडल मैच

मनु भाकर

सरबजोत सिंह

दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराया

भारत को आज इस ओलम्पिक में दूसरा मैडल मिला. कुल मिलाकर ओलम्पिक खेलों में यह भारत का 37वां मैडल था. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत के लिए ब्रोंज मैडल जीता. इसके साथ मनु भाकर ने इतिहास रच दिया. वह पहली भारतीय एथलीट बन गईं हैं जिसने एक ही ओलम्पिक में दो मैडल जीता है. एक और इतिहास बना. यह भारत का शूटिंग के टीम इवेंट में पहला मैडल है.


निशानेबाज़ी

ट्रैप पुरुष

पृथ्वीराज तोंडइमन

फाइनल में नहीं पहुंचे

हॉकी

पूल बी मैच

बनाम आयरलैंड

2-0 से भारत जीता, दोनों गोल हरमनजीत सिंह ने किया

तीरंदाजी

महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन

अंकिता भकत

फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं

तीरंदाजी

महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन

भजन कौर

राउंड ऑफ 32 जीतीं

बैडमिंटन

पुरुष युगल

सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

21-13, 21-13,  से जीते

मुक्केबाजी

पुरुष 51 किलोग्राम वजन

अमित पंघल

स्प्लिट डिसीजन से हार गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।