बुधवार, 31 जुलाई 2024

आज (31.07.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

 

आज (31.07.24) ओलम्पिक खेलों में भारत


निशानेबाज़ी

50 मीटर राइफ़ल पुरुषों के क्वालिफिकेशन राउंड

स्वपनिल

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 

स्वप्निल अपना मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे.

ऐश्वर्य अपना मैच हारकर बाहर हो गए हैं.

50 मीटर राइफ़ल महिला क्वालिफिकेशन राउंड

श्रेयसी सिंह राजेश्वरी कुमारी

मैच हारकर बाहर हो गए हैं.

 

बैडमिंटन

महिला सिंगल्स

पीवी सिंधु 

एस्टोनिया के क्रिस्टिन कुबा को एक आसान मुकाबले में 21-5, 21-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 में परेश किया.

 

पुरुष सिंगल्स

लक्ष्य सेन

अपने से काफी अधिक मज़बूत दावेदार, ऑल इंग्लैण्ड चैम्पियन, जोनाथन क्रिस्टी, जो विश्व में तीसरी रैंकिंग रखते हैं, को 21-18, 21-12 से हरा कर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया.

टेबल टेनिस

महिला सिंगलस

श्रीजा अकुला

सिंगापुर की जेंग जियांग को 11-9, 10-12, 4-11, 5-11, 11-9, 12-10, से जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने वाली मनिका बत्रा के बाद दूसरी खिलाड़ी बनीं।

 

मनिका बत्रा

4-1 हारकर बाहर हो गई हैं.

 

मुक्केबाजी

75 की.ग्रा.

लवलीना बोरगोहाईं

टोक्यो ओलम्पिक की ब्रोंज मेडलिस्ट लवलीना ने नौर्वे की हौफस्टैड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

तीरंदाजी

तीरंदाजी महिला

दीपिका कुमारी

राउंड ऑफ 64 में 5-5 की बराबरी कर शूट ऑफ में जित हासिल की.

राउंड ऑफ 32 में नीदरलैंड की खिलाड़ी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

पुरुष व्यक्तिगत एलिमिनेशन

तरुणदीप राय

4-6 से हारकर बाहर हो गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।