शनिवार, 3 अगस्त 2024

आज (03.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

 

आज (03.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

 

निशानेबाज़ी

वुमेंस 25 मीटर पिस्टल

मनु भाकर

मनु भाकर मेडल से चूक गईं. आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे. ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. मनु भाकर चौथी पोजीशन पर रहीं. 

 

तीरंदाज़ी

वुमेंस इंडीविज़ुअल

1/8 इलिमेशंस

दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (जर्मनी)

दीपिका कुमारी तीरंदाजी की वूमेन्स सिंगल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. दीपिका ने जर्मनी की मिशेले क्रोपेन को 6-4 से हराया.

 

क्वार्टर फाइनल

 

दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4-6 से हार गई हैं. 

 

तीरंदाज़ी

वुमेंस इंडीविज़ुअल (1/8 इलिमेशंस)

भजन कौर बनाम दियानंदा चोइरुनिसा (इंडोनेशिया)

पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था.  ऐसे में भजन और डियांडा चोइरूनिसा के बीच शूटऑफ हुआ. शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, वहीं भजन 8 का स्कोर ही बना सकीं.

 

निशानेबाज़ी

वुमेंस स्कीट क्वालिफ़िकेशन

महेश्वरी चौहान

महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में माहेश्वरी चौहान पहले दिन की समाप्ति के बाद 71 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं. 4 अगस्त को बाकी के 2 क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित किए जाएंगे. टॉप-6 शूटर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. 

 

निशानेबाज़ी

मेंस स्कीट क्वालिफ़िकेशन

अनंत जीत सिंह नरुका

24वें स्थान पर रहे. अनंत ने 116 अंक बनाए, जबकि फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले आखिरी शूटर ने 122 अंक बनाए थे. 

 

नौकायन

मेंस डिंगी ओपेनिंग सिरिज़

विष्णु सरवानन

सेल‍िंग बोटिंग की पुरुष डिंगी स्पर्धा में भारत के विष्णु सरवनन ने रेस 5 और रेस 6 में क्रमशः 21वां और 13वां स्थान हासिल किया. छठी रेस की समाप्ति के बाद विष्णु कुल 83 अंकों के साथ 23वें स्थान पर हैं. 7वीं और 8वीं रेस 4 अगस्त को होगा.

 

नौकायन

वुमेंस डिंगी ओपेनिंग सिरीज़

नेत्रा कुमानन

सेलिंग बोटिंग की वूमेन्स डिंगी इवेंट में भारत की नेत्रा कुमानन ने रेस 4, 5 और 6 की समाप्ति के बाद 96 अंकों के साथ ओवरऑल 24वां स्थान हासिल किया. रेस 7 और 8 4 अगस्त को होगी.

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।