शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

आज (02.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

 

आज (02.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

तीरंदाजी

मिक्स्ड टीम

भारत बनाम इंडोनेशिया

अंकिता भकत और धीरज की जोड़ी ने इंडोनेशिया की जोड़ी को 5-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

क्वार्टर फाइनल

भारत बनाम स्पेन

अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय जोड़ी ने स्पेन को 5-3 से हराया.

सेमी फाइनल

भारत बनाम कोरिया

भारत सेमीफाइनल में कोरिया से हार गया है. कोरिया ने भारत को 6-2 से हराया. अब अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगे.

 

 

 

तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में भारत अमेरिका के खिलाफ 2-6 से हार गया है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा मैडल से चुके.

 

जूडो

महिला 78 किग्रा

तूलिका मान बनाम इडालिस ओर्टिज

हारकर बाहर हो गईं.

 

निशानेबाजी

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन

ईशा सिंह

18वें पोजीशन पर रहीं.

मनु भाकर

 मनु भाकर ने वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. मनु क्वालिफिकेशन में कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

 

हॉकी

पुरुष टूर्नामेंट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

हॉकी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. 52 सालों में पहली बार भारतीय. हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में पराजित किया है. भारतीय टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही.

 

बैडमिंटन

पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल

लक्ष्य सेन बनाम चाउ टिएन चेन

लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया है. लक्ष्य मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया. लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं.

 

एथलेटिक्स

महिला पांच हजार मीटर

अंकिता ध्यानी

अंकिता ध्यानी 16:19.38 के समय के साथ हीट-1 में 20वें स्थान पर रहीं. अंकिता फाइनल में नहीं पहुंच सकीं.

एथलेटिक्स

महिला पांच हजार मीटर

पारुल चौधरी

15:10.68 का समय लिया और वह हीट-में 14वें स्थान पर रहीं. पारुल फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. 

 

गोल्फ

पुरुषों के व्यक्तिगत फाइनल्स (दूसरा दौर)

शुभंकर शर्मा और

गगनजीत भुल्लर

शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पहले दो राउंड के बाद क्रमशः 25वें और 52वें स्थान पर रहे. शुभांकर और गगनजीत दोनों ने दूसरे राउंड में 2 अंडर 69 का स्कोर बनाया. शुभंकर ने दोनों राउंड में 3 अंडर 139 का संयुक्त स्कोर बनाया, जबकि गगनजीत ने 2 ओवर 144 का स्कोर बनाया. अब वे तीसरे राउंड में खेलेंगे,


एथलेटिक्स

पुरुष गोला फेंक (क्वालीफिकेशन)

तेजिंदरपाल सिंह तूर

18.05 मीटर के थ्रो के साथ पुरुषों के शॉट पुट फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।