सोमवार, 5 अगस्त 2024

आज (05.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

 

आज (05.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

एथलेटिक्स

वूमेन्स 400 मीटर रेस

किरण पहल 

किरण अपनी हीट में 52.51 सेकंड का समय लेकर 7वें स्थान पर रहीं. 

 

टेबल टेनिस

वूमेन्स टीम इवेंट

भारत बनाम रोमानिया

भारत ने वर्ल्ड नंबर रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

 

शूटिंग 

स्कीट मिक्स्ड टीम 

महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका

भारत ने मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वे 146 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे.  में चौथे स्थान पर रहे. 

शूटिंग

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 

महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका

महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने से चूक गए. अनंतजीत-महेश्वरी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन के जियांग यिटिंग और लियु जियानलिन ने 44-43 से हराया.

 

बैडमिंटन

 

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 

लक्ष्य सेन बनाम मलेशिया के ली जी जिया

लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया के हाथों 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा.

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।