रविवार, 4 अगस्त 2024

आज (04.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

 आज (04.08.24) ओलम्पिक खेलों में भारत

एथलेटिक्स

वुमन 3000 मीटर स्टीपल चेज

पारुल चौधरी

पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. पारुल ने 9:23.39 का समय निकाल कर 8वें स्थान पर रहीं.

 

हॉकी

क्वार्टरफ़ाइनल

भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन

निर्धारित 60 मिनट तक भारत और ग्रेट ब्रिटेन 1-1 की बराबरी पर रहीं. भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए. भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि 43 मिनट तक भारत 10 खिलाड़ियों से खेला.

 

बॉक्सिंग

वीमेंस 75 किलो क्वार्टरफ़ाइनल

लवलीना बोरगोहेन बनाम ली कियान (चीन)

लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला 1-4 से हार गई.

 

बैडमिंटन

मेंस सिंगल्स सेमीइफ़ाइनल

लक्ष्य सेन बनाम विक्टर अक्सेलसेन (डेनमार्क)

 लक्ष्य सेन को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 22-20, 21-14 से शिकस्त दी. अब लक्ष्य को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेलना है.

 

एथलेटिक्स

मेंस लॉंग जंप क्वालिफ़िकेशन

जेसविन एल्ड्रिन

जेस्विन एल्ड्रिन लॉन्ग जम्प इवेंट में फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए.

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका मूल्यांकन – हमारा पथ-प्रदर्शक होंगा।