-- करण समस्तीपुरी
कल आप लाल,पीले, नीले, हरे हो जायेंगे। अजी ये आपकी राशिफल नहीं, कल होली है.................... भैय्या रे सा..रा...रा...रा..... !!! भाई नाच में सकीरा का, ताल में मजीरा का और होली में जोगीरा का बड़ा ही महत्व है। बिन जोगीरा होली के रंग फीके। यूँ तो हम इस ब्लॉग पर अडवांस में ही जोगीरा सा....रा...रा...रा....रा...... करते आ रहे हैं और आपने भी जम कर मेरे साथ जोगीरा सा...रा...रा...रा...रा किया। आपके जोश से प्रोत्साहित हो आज मैं जोगीरा का वास्तविक रूप आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ। दरअसल जोगीरा चार, छः, आठ या बारह बन्दों का एक पद्य होता है जिसके अंत में सा....रा....रा....रा...रा... लगा कर इसे गाते हैं। इसमें बहुत ही महीन व्यंजना छुपी होती है। विभिन्न सामजिक, राजनितिक, सांस्कृतिक विषयों पर सरस व्यंग्य समेटे इसका चटपटा अंदाज़ होली की मस्ती में चार चाँद लगा देता है। तो आईये अब मैं जोगीरा कहता हूँ और आप सा....रा...रा....रा....रा.... कीजिये !
अरे, हल्ला-गुल्ला बंद करो, सुनो हमारी वाणी जी !
वाह जी वाह !
सतगुरु का ज्ञान है, ब्लॉग दुनिया की कहानी जी !!
वाह जी वाह !
अरे पहले आये लार-पोआल, तब आये समीर लाल जी !
सत्य है जी !
समीर लाल ने उड़ाया उड़न-तश्तरिया, तब आये ताऊ रामपुरिया जी !!
वाह जी वाह !
ताऊ रामपुरिया ने दिखाया दल-बल, तब हुआ मानसिक हल चल जी !
वाह जी वाह !
मानसिक हल-चल में हुआ हो-हल्ला, तब आया अविनाश जी का मोहल्ला जी !!
सत्य है जी !
मोहल्ला में हुई टोला की बतिया, तब आये अनूप शुक्ल फ़ुरसतिया जी !
वाह जी वाह !
फ़ुरसतिया दिखाया लिखने का जज्बा, तब आया रवीश जी का क़स्बा जी !!
सत्य है जी !
क़स्बा में रवीश जी ने बढाया परचा, उसके बाद आया चिटठा-चर्चा जी !
वाह जी वाह !
चिटठा-चर्चा का भारी असर, रखता है छुप-छुप के सब पे नजर !
बात बड़ी करता है छोटी सी बोल, सारे ब्लोगर का खोल दिया पोल !!
अब देख-देख रे देख जोगीरा सा....रा....रा...रा...रा...... !!!!
गुड मोर्निंग ! गुड मोर्निंग ! वैरी गुड सर !
गुड मोर्निंग ! गुड मोर्निंग ! वैरी गुड सर !
कहना है वाजिब तो है किसका डर ?
लाया हूँ जोगीरा भैय्या घर से बना कर !
लाया हूँ जोगीरा भैय्या घर से बना कर !
सुन ले सकल पंच जरा कान लगा कर
जोगीरा सा...रा....रा...रा....रा.... !!!
कांग्रेस जुलुम किया, सरकार बनाया !
बढ़ती मंहगाई से देश हिलाया !!
पहले तो थाली से दाल उठाया !
फिर एक कप चाय पर आफत आया !!
डीजल पेट्रोल को आकाश चढ़ाया !
हाथ दिखा के अंगूठा दिखाया..... !!
जोगीरा सा....रा...रा...रा..... !!!!
छोट मुँह बात बड़ी सुन ले जानी !
छोट मुँह बात बड़ी सुन ले जानी !
कहता हूँ सच्ची संसद की कहानी !!
रामविलास हाय-हाय ! हाय अडवानी !
दीदी वा दादा के सोना कहानी !!
नीचे से ऊपर है बहता पानी !
अरे नीचे से ऊपर है बहता पानी !
सोनिया जी राजा मनमोहन रानी !!
जोगीरा...... सा...रा...रा....रा....रा.... !!!!
किसने पाया खेती-बारी ?
किसने पाया रेल ??
किसने पाया खेती बारी ?
किसने पाया रेल ??
कौन खिलाड़ी गद्दी बैठा ?
कौन हो गया फेल ??
जोगीरा सा...रा....रा....रा...रा.... !!!
शरद पवार को खेती-बारी !
ममता दीदी रेल !!
शरद पवार को खेती-बारी !
ममता दीदी रेल !!
मनमोहन ने गद्दी पाया !
लालू यादव फेल !!
जोगीरा सा...रा....रा....रा...रा..... !!!
किसने मरा डबल सैंकड़ा ?
किसने जीता कप ??
कौन खिलाड़ी विकेट उखारा ?
कौन हो गया फ्लाप ?
जोगीरा सा...रा...रा....रा...रा.... !!!!
सचिन ने मरा डबल सैंकड़ा !
धोनी जीता कप !!
प्रवीण कुमार ने विकेट उखारा!
आशीष नेहरा फेरल !!
जोगीरा सा...रा....रा....रा...रा.... !!!!
अब इस से आगे,
भूल गए...भूल गए.... भूलन भैया !
इतने पर झूल गए.... झूलन भैय्या !!
जोगीरा सा...रा...रा...रा...रा...... !!!
!! यह होली आपके जीवन में खुशियों के हर रंग घोल दे !!